चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने की वजह से रविवार को हर गली व मुख्य सड़कों पर प्रत्याशी व उनके समर्थकों द्वारा रैली, जुलूस, पदयात्रा निकाली गयी. उधर, िजला प्रशासन ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है.
Advertisement
नगर निगम चुनाव . अंतिम दिन प्रत्याशियों ने दिखाया दम-खम
चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने की वजह से रविवार को हर गली व मुख्य सड़कों पर प्रत्याशी व उनके समर्थकों द्वारा रैली, जुलूस, पदयात्रा निकाली गयी. उधर, िजला प्रशासन ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है. कटिहार : नगर निगम चुनाव को लेकर पिछले एक पखवारे से प्रत्याशी व उनके समर्थक द्वारा चलाया […]
कटिहार : नगर निगम चुनाव को लेकर पिछले एक पखवारे से प्रत्याशी व उनके समर्थक द्वारा चलाया जा रहा प्रचार अभियान रविवार को समाप्त हो गया. निगम क्षेत्र के 45 में से 44 वार्ड में 14 जून को मतदान होना है. ऐसे में प्रचार का शोर आज थम गया. हालांकि प्रचार का शोर थमने के बाद प्रत्याशी व उनके समर्थक डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क करने में जुट गये हैं.
प्रचार का अंतिम दिन होने की वजह से रविवार को हर गली व मुख्य सड़कों पर प्रत्याशी व उनके समर्थकों द्वारा रैली, जुलूस, पदयात्रा निकाली गयी. हर वार्ड में प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने लोगों को जुलुस व रैली में शामिल कर एक दूसरे प्रत्याशी को अपनी शक्ति का भी एहसास कराया. इस बार के चुनाव प्रचार में महिलाओं की अधिक भागीदारी रही. कमोबेश हर प्रत्याशी व उनके समर्थकों में महिलाओं की तादाद अधिक देखी गयी. वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने चुस्त दुरुस्त तैयारी की है. मतदान कर्मियों की टीम को बूथों पर रवाना कर दिया गया है.
डोर टू डोर जनसंपर्क शुरू
चुनाव प्रचार का शोर रविवार को थमने के बाद प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओं से सीधे संवाद करने में जुट गये हैं. इसके लिए वे डोर टू डोर विजिट कर रहे हैं. मतदाता भी प्रत्याशियों को आश्वस्त कर अपना दायित्व निभाने में जुटे हैं. मतदाता किसी को नाराज करना नहीं चाहते हैं.
यही वजह है कि सब प्रत्याशी को हां कह कर खुश कर रहे हैं. इससे प्रत्याशी भी उलझन में है. चुनाव में किसकी जीत होगी, यह कहा नहीं जा सकता है. हालांकि हर वार्ड में कही सीधी टक्कर के आसार बने हैं तो कहीं त्रिकोणीय मुकाबला में प्रत्याशी फंसे हैं. कुछ वार्ड में चतुष्कोणीय व बहुकोणीय मुकाबला भी है. उल्लेखनीय है कि वार्ड संख्या 17 में मंजू देवी के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद मंगलवार को 44 वार्ड के वार्ड पार्षद के लिए मतदान कराया जायेगा.
मतदान कर्मी हुए बूथों पर रवाना
निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. मतदान कर्मियों को बूथ आवंटित कर उसे रवाना कर दिया गया है. सोमवार को मतदान कर्मी बूथ पर पहुंच जायेंगे. निगम क्षेत्र के 45 में से 44 वार्ड के लिए मंगलवार को 158 बूथों पर मतदान कराया जायेगा.
इन वार्डो में 167489 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 89888 पुरुष तथा 77595 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या छह है. प्रशासनिक सूत्रों की अनुसार मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
इवीएम से कराया जायेगा मतदान
नगर निगम का चुनाव इवीएम से कराया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इवीएम से मतदान कराने से प्रशासन को काफी लाभ भी होगा. इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि मतदाताओं को जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होती है, वहीं मतगणना के दौरान भी मतों की गिनती जल्द पूरी कर ली जाती है.
मतदान को लेकर आज होगी समीक्षा बैठक
नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त मुकेश पांडेय ने बैठक आहूत की है. इस बैठक में मुख्य रूप से मंगलवार को होने वाले मतदान की तैयारी की समीक्षा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement