31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि आवंटित पर नहीं बंटी

सभी बीइइओ का वेतन रुका सर्व शिक्षा अभियान के तहत छात्रवृत्ति राशि का वितरण अब तक नहीं हो पाया है जबकि विभाग द्वारा संबंधित विद्यालय को राशि आवंटित कर दी गयी है. डीएम ने इस मामले में कड़ा रूख अपनाते हुए जिले के सभी बीइइओ का वेतन रोकने का आदेश दिया है. डीएम के इस […]

सभी बीइइओ का वेतन रुका
सर्व शिक्षा अभियान के तहत छात्रवृत्ति राशि का वितरण अब तक नहीं हो पाया है जबकि विभाग द्वारा संबंधित विद्यालय को राशि आवंटित कर दी गयी है. डीएम ने इस मामले में कड़ा रूख अपनाते हुए जिले के सभी बीइइओ का वेतन रोकने का आदेश दिया है. डीएम के इस आदेश से शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
कटिहार : समाहरणालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी ललन जी की अध्यक्षता में सर्व शिक्षा अभियान केकार्यकारिणी की मैराथन बैठक हुई. कई घंटों तक चले इस बैठक में एसएसए से जुड़े योजनाओं की समीक्षा की गयी. साथ ही कल्याण विभाग द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को दिये जाने वाले छात्रवृति वितरण की भी समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान यह बात उभरकर सामने आयी कि अब तक छात्र-छात्राओं को समुचित रूप से छात्रवृति की राशि का वितरण नहीं किया जा सका है.
जबकि विभाग द्वारा राशि संबंधित विद्यालय को आवंटित कर दी गयी है. समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि छात्रवृति वितरण के अनुश्रवण की जिम्मेदारी सभी बीइओ को दी गयी थी, लेकिन उन्होंने न केवल छात्रवृति वितरण का अनुश्रवण नहीं किया है बल्कि दायित्व के प्रति भी लापरवाही बरती गयी है.
डीएम ने इस मामले को गंभीर बताते हुए बैठक में डीइओ श्रीराम सिंह को निर्देश दिया कि अगले आदेश तक सभी बीइओ का वेतन पर रोक लगा दी जाये. बैठक में कई बार एसएसए के कार्यकलाप को लेकर डीएम द्वारा अधिकारियों को फटकार भी लगायी गयी. बैठक में उप-विकास आयुक्त मुकेश पाण्डेय, डीईओ श्रीराम सिंह, एसएसए के डीपीओ श्री राम कुमार, एपीओ समर विजय सिंह, डीपीआरओ अक्षय रंजन सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें