31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में आभूषण की दुकान से डेढ़ करोड़ लूटे

आठ अपराधियों ने दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के दौलतराम चौक स्थित राधेश्याम सोनी ज्वेलर्स दुकान से शुक्रवार को आठ अपराधियों ने दिनदहाड़े डेढ़ करोड़ के जेवरात लूट लिये. इसके बाद सभी अपराधी बाइक से फरार हो गये. इसकी सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी सहित कई थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे […]

आठ अपराधियों ने दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के दौलतराम चौक स्थित राधेश्याम सोनी ज्वेलर्स दुकान से शुक्रवार को आठ अपराधियों ने दिनदहाड़े डेढ़ करोड़ के जेवरात लूट लिये. इसके बाद सभी अपराधी बाइक से फरार हो गये. इसकी सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी सहित कई थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जांच शुरू की. राधेश्याम सोनी ज्वेलर्स के मालिक राधेश्याम सोनी अपने पुत्र पवन सोनी सहित अन्य कर्मियों के साथ दुकान में थे.
दोपहर करीब एक बजे दुकान में एक महिला ग्राहक भी थी. राधेश्याम सोनी व उसके पुत्र ग्राहक को आभूषण दिखा रहे थे. तभी अचानक चार अपराधी हथियार के साथ दुकान में घुसे और हथियार लहराते हुए दुकान में बैठे सभी लोगों को गोली मारने की धमकी देते हुए सभी आभूषणों को बैग में डालने काे कहा. जब सर्राफा व्यवसायी ने इसका विरोध किया, तो उनकी कनपट्टी पर अपराधियों ने पिस्तौल सटा दिया और लॉकर खोलने को कहा. इसके बाद वे लॉकर में रखा करीब चार से पांच किलो सोना, 10 किलो चांदी, जेवरात और नकद लूट कर चलते बने. शेष चार अपराधी दुकान के बाहर हथियार व बम से लैस होकर खड़े रहे.
राधेश्याम सोनी ने बताया कि मैंने नगर थानाध्यक्ष को जब इसकी सूचना दी, तो उन्होंने कहा कि वह मिटिंग में है. थाने आकर आवेदन दें. वहीं, जब घटना की जानकारी एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन को हुई, तो वह एएसपी सह एसडीपीओ मनिहारी विशाल शर्मा, पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी डॉ सिद्धार्थ ने सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को सभी थाना क्षेत्रों को सील करने का निर्देश दिया. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. एसपी ने राधेश्याम सोनी सहित उनके पुत्र से घटना की विस्तृत रूप से जानकारी ली. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने कहा कि अपराधियों की पहचान में पुलिस टीम जुट गयी है. शीघ्र ही सभी आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे.
दुकान के मालिक कापूर्व में हो चुका है अपहरण
2003 में स्वर्ण व्यवसायी राधेश्याम सोनी का अपहरण हुआ था. उस समय इसको लेकर शहर के व्यवसायियों व आम लोगों ने प्रदर्शन भी किया था. एक सप्ताह तक बाजार की दुकानें नहीं खुली थीं. बाद में स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने मुक्त कर िदया था. चर्चा थी िक फिरौती लेने के बाद छोड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें