कटिहार: गणतंत्र दिवस 2014 की तैयारी को ले जिलाधिकारी प्रकाश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की. इस दौरान बीइओ ने बताया कि 26 जनवरी की सुबह 6:30 बजे प्रभात फेरी निकालने के लिए जिले के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निदेश दे दिये है. नजारत उपसमाहर्ता ने बताया कि करगिल चौक, आंबेडकर चौक, अमर जवान, जेपी चौक, शहीद चौक व शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण की व्यवस्था की जा रही है. राजेंद्र स्टेडियम में झंडोत्ताेलन सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था भी की जा रही है. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल ने बताया कि स्टेडियम का रंग-रोगन ससमय पूरा कर लिया जायेगा. परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र ने 19 जनवरी से परेड का पूर्वाभ्यास आरंभ करने का आश्वासन दिया. पूर्व की भांति उमा देवी बालिका उच्च विद्यालय की छात्रओं द्वारा राष्ट्रगान गाया जायेगा. राजेंद्र स्टेडियम की सफाई का जिम्मा कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम को दिया गया है. राष्ट्रीय ध्वज को बांधने के लिए सिविल जमादार की प्रतिनियुक्ति परिचारी प्रवर, पुलिस लाइन द्वारा की जायेगी. इस वर्ष डीआरडीए, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक सुरक्षा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, आइसीडीएस, कृषि विभाग, नवोदय विद्यालय द्वारा झांकी निकाली जायेगी. झांकी की थीम की जानकारी 20 जनवरी तक डीडीसी की अध्यक्षता में गठित कमिटी को देने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया. डीआरएम कटिहार तथा जीएम, बीएसएनएल से भी झांकी में सम्मिलित होने का अनुरोध जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया. श्रेष्ठ झांकी एवं परेड के निर्धारण के लिए अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में कमिटी गठित की गयी. शाम में स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम टाउन हॉल में शाम 3 बजे से 6 बजे तक करने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया. बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Advertisement
निकलेगी प्रभात फेरी
कटिहार: गणतंत्र दिवस 2014 की तैयारी को ले जिलाधिकारी प्रकाश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की. इस दौरान बीइओ ने बताया कि 26 जनवरी की सुबह 6:30 बजे प्रभात फेरी निकालने के लिए जिले के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निदेश दे दिये है. नजारत उपसमाहर्ता ने बताया कि करगिल चौक, आंबेडकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement