31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदेश : अधिवक्ताओं को मिलेगा परिचय पत्र

कटिहार : उच्च न्यायालय पटना की ओर से जारी आदेश के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर झा ने न्यायालय से जुड़े न्यायिक पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित अधिवक्ताओं के परिचय पत्र बनाने के लिये आवश्यक कदम उठाने का निर्देश जारी किया. उक्त संबंध में जिला जज ने इसकी सूचना अधिवक्ता संघ कटिहार को भी […]

कटिहार : उच्च न्यायालय पटना की ओर से जारी आदेश के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर झा ने न्यायालय से जुड़े न्यायिक पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित अधिवक्ताओं के परिचय पत्र बनाने के लिये आवश्यक कदम उठाने का निर्देश जारी किया. उक्त संबंध में जिला जज ने इसकी सूचना अधिवक्ता संघ कटिहार को भी जारी किया है.

उक्त बातों की जानकारी देते हुये अधिवक्ता संघ के सचिव विजय कुमार झा ने कहा कि हालिया निर्देश के आलोक में जिला अधिवक्ता संघ कार्यकारिणी समिति की एक आवश्यक बैठक जल्द ही बुलायी जायेगी. जिसमें संघ से जुड़े अधिवक्ताओं के परिचय पत्र बनाने पर विचार किया जायेगा. जिला जज द्वारा जारी आदेश के आलोक में न्यायिक पदाधिकारी से जुड़े परिचय पत्र बनाने की जिम्मेवारी सिविल कोर्ट के न्यायालय को सौंपा गया है. जबकि न्यायालय से जुड़े कर्मचारियों के लिये परिचय पत्र बनाने का कार्य जज प्रभारी के बेंच क्लर्क सदानंद झा को सौंपी गयी है.
अधिवक्ता संघ के सचिव ने बताया कि जिला जज द्वारा जारी आदेश के आलोक में सभी संबंधित पक्षों पर विचार करने के पश्चात अंतिम रूप से परिचय पत्र बनाने का कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जायेगा. इस मौके पर अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, मीना शर्मा, संयुक्त सचिव रूपेश कुमार, सहायक सचिव राजेश कुमार झा, सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष मंजूर आलम आिद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें