19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरलोड ट्रकों से 10.50 लाख वसूले

सख्ती . जिला परिवहन विभाग की कार्रवाई से ट्रक चालकों में हड़कंप प्रति ट्रक वसूले गये 14 हजार रूपये, जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई अधिकारी बोले : जारी रहेगा अभियान मनिहारी : मनिहारी गंगा तट पर मंगलवार शाम पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह की अगुवाई में ओवर लोडेड गिट्टी पत्थर लदे […]

सख्ती . जिला परिवहन विभाग की कार्रवाई से ट्रक चालकों में हड़कंप

प्रति ट्रक वसूले गये 14 हजार रूपये, जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
अधिकारी बोले : जारी रहेगा अभियान
मनिहारी : मनिहारी गंगा तट पर मंगलवार शाम पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह की अगुवाई में ओवर लोडेड गिट्टी पत्थर लदे ट्रकों पर कार्रवाई की गयी थी. जिसके बाद पुलिसबल ने जिला परिवहन पदाधिकारी को ओवर लोडेड गिट्टी पत्थर लदे ट्रकों पर जुर्माना करने के बारे सूचना दी थी और परिणामस्वरूप 83 ट्रकों में से 75 ट्रक चालकों से चौदह-चौदह हजार रूपये बतौर जुर्माना राशि 10.50 लाख वसूली गयी. यह आंकड़ा समाचार प्रेषण तक का है. हालांकि जुर्माना सभी ट्रकों का किया जाना है. बता दें कि ओवरलोडेड ट्रकों व अन्य गाड़ियों का यह पहला मामला नहीं है.
इससे पहले भी कई बार ओवरलोडेड गाड़ियों को पुलिस ने पकड़ा है. बावजूद इसके ओवरलोडेड गाड़ियों की आवाजाही जारी है. मनिहारी में पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई में अब तक सबसे बड़ी संख्या में गाड़ियों पर कार्रवाई हुई है. इन सभी ट्रकों पर गिट्टी पत्थर लोड कर साहेबगंज समदा घाट से स्टीमर से मनिहारी गंगा तट आया था. मनिहारी गंगा तट पर साहेबगंज से प्रतिदिन लगभग दो सौ ट्रक स्टीमर आते हैं. मनिहारी गंगा तट पर ओवर लोडेड ट्रकों पर हुई पुलिस की इस कार्रवाई से ट्रक मालिक काफी परेशान दिखे.
कर्मियों का है टोटा
मिली जानकारी अनुसार जिला परिवहन विभाग में कर्मियों की कमी है. जिसका असर सड़कों पर जांच अभियान पर भी पड़ता है. बता दें कि जिले में मोटर वेहिकल इंस्पेक्टर की स्थायी तौर पर नियुक्ति नहीं की गयी है. लिहाजा, पूर्णिया के एमवीआई से ही काम चलाया जा रहा है. कर्मियों की कमी के कारण सड़कों पर होने वाले जांच अभियान पर भी असर पड़ता है और ओवरलोडेड वाहन चालक धड़ल्ले अपनी गाड़ियां सड़कों पर चलाते हैं.
75 ओवरलोड ट्रकों से वसूला गया जुर्माना
इस बाबत ए पंकज, जिला परिवहन पदाधिकारी कटिहार कहते हैं कि 75 गाड़ियों का जुर्माना काटा जा चुका है और सभी गाड़ियों से 14-14 हजार रूपये वसूले गये हैं. उन्होंने कहा कि विभाग में कर्मियों का अभाव होने के बाद भी कार्रवाई अमल में लायी जा रही है. श्री पंकज कहते हैं कि वर्तमान में जिले में पूर्णिया के मोटर व्हिकल इंस्पेक्टर को बतौर प्रभारी सेवा देनी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें