कुरसेला : प्रखंड परिसर में मंगलवार को खरीफ महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विधायक नीरज कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. खरीफ महोत्सव प्रशिक्षण में क्षेत्र के किसान उपस्थित हुए. विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे की सरकार किसानों, मजदूरों के हितों में लगातार निर्णय ले रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के विकास में बाधक बनने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे.
जनहित उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वे निष्ठापूर्वक दायित्वों का निर्वाहन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि खेती की लागत घटाने और किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में सरकार ने कई निर्णय लिये हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण की दिशा में कार्य को गति दी गयी है. कृषि वैज्ञानिक डा आइएन शर्मा ने श्री विधि और शंकर धान की खेती की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भूमि प्रबंधन से कृषक जमीन का उर्वरा शक्ति को बरकरार रख सकते हैं.
बर्मी कंपोस्ट कृषि के विभिन्न फसलों में रासायनिक खाद से तीन गुणा अधिक शक्ति और पोषण प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि श्री विधि से खेती कर कृषक कम सिंचाई और खाद का प्रयोग कर अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार दास ने भी कार्यक्रम में कृषि संबंधित जानकारी दी. मौके पर बीडीओ सोनियां ढनढनिया सीओ धीर बालक राय, बीएओ छेदी मंडल, एफआइसी अध्यक्ष अरुण कुमार साह, बीटीएस रंजन कुमार, कृषि सलाहकार मांगन कुमार, विनीत रमण, तनवीर आलम, आरती कुमारी, अनिता कुमारी आदि उपस्थित थे.