आय से अधिक संपत्ति का मामला
Advertisement
कटिहार : रेलवे इंजीनियर के घर सीबीआइ का छापा
आय से अधिक संपत्ति का मामला राजहाता व विनोदपुर स्थित आवास व इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई छापेमारी कटिहार : एनएफ रेलवे हाजीपुर में पदस्थापित सेक्शन इंजीनियर के कटिहार स्थित आवास पर गुरुवार को सीबीआइ ने छापा मारा. सीबीआइ की टीम ने उनके आवासीय परिसर सहित कई स्थानों पर छापेमारी की. देर शाम तक छापेमारी जारी […]
राजहाता व विनोदपुर स्थित आवास व इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई छापेमारी
कटिहार : एनएफ रेलवे हाजीपुर में पदस्थापित सेक्शन इंजीनियर के कटिहार स्थित आवास पर गुरुवार को सीबीआइ ने छापा मारा. सीबीआइ की टीम ने उनके आवासीय परिसर सहित कई स्थानों पर छापेमारी की. देर शाम तक छापेमारी जारी थी. सीबीआइ के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम कटिहार पहुंची है. नगर थाना पुलिस की मदद से टीम ने सेक्शन इंजीनियर कुंदन यादव के राजहाता व विनोदपुर स्थित आवास सहित उनके इंजीनियरिंग कॉलेज में
भी छापेमारी की. सबसे पहले सीबीआइ की टीम उनके विनोदपुर स्थित घर पर पहुंची. वहां घर में लटके ताले को देख टीम वहां से राजहाता को निकल गयी. राजहाता में उनके घर पर छापेमारी की गयी. इस दौरान उसके घरों के सारे कमरों को खंगाला गया. कमरे व गोदरेज का लॉक तोड़ कर कई कागजात सीबीआइ के अधिकारियों ने जब्त किया है. Â बाकी पेज 15 पर
कटिहार : रेलवे इंजीनियर…
हालांकि इस छापेमारी के दौरान सीबीआइ के अधिकारी ने बयान देने में असमर्थता जतायी. सूत्रों के अनुसार इंजीनयर के घर छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर की गयी है. टीम में सीबीआइ इंस्पेक्टर आशीष कुमार, सीबीआइ अवर निरीक्षक सहित नगर थाना के अवर निरीक्षक सुनील कुमार सहित 11 लोग थे.
इंजीनियरिंग कॉलेज सहित अन्य स्थानों पर भी पड़ा छापा
सेक्शन इंजीनियर कुंदन यादव कटिहार में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में भी साझेदार हैं. सीबीआइ अधिकारी सिरसा मेडिकल कॉलेज के समीप निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज में भी छापेमारी करने पहुंची. कॉलेज में बंद पड़े कमरे को सीबीआइ ने स्थानीय पुलिस की सहायता से खंगाला. टीम ने विनोदपुर व राजहाता में छापेमारी के दौरान उनके परिजनों से भी पूछताछ की.
इंजीनियर कुंदन यादव के घर के साथ-साथ सीबीआइ की टीम ने उनके पार्टनर डॉ रंजना झा व उनके पति डॉ आशुतोष झा के घर व क्लिनिक पर भी छापेमारी की. इसके बाद टीम दोबारा कुंदन यादव के घर छापेमारी के लिए पहुंच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement