31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर घुटने भर लगा पानी

हद है . पहली बारिश ने ही खोल दी नगर निगम की पोल, जलजमाव एक घंटे की मूसलधार बारिश के बाद मुख्य सड़कों सहित गली मुहल्ले में जलजमाव से लोग पूरे दिन जूझते रहे. दरअसल शहर में बरसात के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था ही नहीं है. कटिहार : पहली बारिश में ही नगर […]

हद है . पहली बारिश ने ही खोल दी नगर निगम की पोल, जलजमाव

एक घंटे की मूसलधार बारिश के बाद मुख्य सड़कों सहित गली मुहल्ले में जलजमाव से लोग पूरे दिन जूझते रहे. दरअसल शहर में बरसात के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था ही नहीं है.
कटिहार : पहली बारिश में ही नगर निगम प्रशासन की पोल खुल गयी. पूरा शहर एक घंटे की मूसलधार बारिश के बाद जलमग्न हो गया. मुख्य सड़कों सहित गली मुहल्ले में जलजमाव से लोग पूरे दिन जूझते रहे. नगर निगम की ओर से बरसात पूर्व तैयारी की पोल खोलने के लिए यह बारिश काफी थी. दरअसल शहर में बरसात के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था ही नहीं है. इसके कारण जब कभी मूसलधार बारिश होती है,
सभी मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसके अलावा शहर के लगभग सभी नाले व नाली जाम पड़े हुए हैं. ऐसे में बारिश होने के साथ ही नाले का पानी सड़क पर बहने लगता है. जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए निगम प्रशासन की ओर से कई बार बैठक हुई, कई योजना बनी लेकिन धरातल पर काम नहीं हो सका है. गुरुवार की सुबह पूरे जिले में मूसलधार बारिश हुई है. बारिश से एक ओर लोगों को गरमी से राहत मिली तो दूसरी ओर बिजली कटने, सड़कों पर जलजमाव होने, कई मुहल्ले में पानी जमा होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
इस वर्ष का यह पहला बारिश था. इतनी तेज बारिश इस वर्ष नहीं हुई है. मूसलाधार बारिश से किसानों को काफी फायदा होने की बात कही जा रही है. सबसे अधिक फायदा मखाना की खेती करने वाले किसानों, सब्जी उत्पादकों, आम, लीची, मक्का आदि फसलों को होने की बात कही जा रही है.
शहर में कई स्थानों पर जलजमाव : गुरुवार की सुबह हुई मूसलधार बारिश के बाद शहर के कई मुहल्ले व सड़क पर जलजमाव हो गया. जिससे वहां के लोगों सहित राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश के बाद शहर के एमजीरोड, मंगल बाजार, गर्ल्स स्कूल रोड, विनोदपुर, अड़गड़ा चौक सहित कई अन्य सड़कों पर जलजमाव हो गया. जबकि सलामत नगर आदि मुहल्ले में भी पानी भर गया. वही वार्ड नंबर चार एवं दस नंबर की सड़क पर जलजमाव हो गया. लोगों को पानी के बीच से ही आवागमन करने को विवश होना पड़ा.
नालाें की नहीं हुई सफाई : बरसात का मौसम शुरू होने वाला है, लेकिन शहर में नालाें की सफाई अब-तक नहीं हो सकी है. कई ऐसे नाले हैं, जो बना तो दिये गये, लेकिन जल निकासी कहां होगी इसकी व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके कारण ऐसे नालाें के निर्माण पर ही औचित्य खड़ा हो गया है. इनमें मंगलबाजार में लाखों से बने नाले का निर्माण तो करा दिया गया, लेकिन जल निकासी कहां होगी. इसकी कोई व्यवस्था नहीं हुई है. इसी तरह मिरचाईबाड़ी क्षेत्र में दो वर्ष पूर्व ही नाले का निर्माण कराया गया है, लेकिन इसका भी बारिश के पानी की निकासी नहीं है. इस नाले के निर्माण पर ही सवाल उठ खड़ा हुआ है. इसके अलावा शहर के अधिकांश नाले कूड़े व गंदगी से जाम पड़े हुए हैं. जिसकी सफाई यदि नहीं हुई,
तो बरसात में जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ेगा.
सदर अस्पताल में भी जलजमाव : बारिश होने के साथ ही सदर अस्पताल में जलजमाव हो गया. जिसके कारण गुरुवार को मरीज व उनके परिजनों को परेशानी उठानी पड़ी. गौरतलब हो कि सदर अस्पताल में भी बारिश के पानी की बेहतर निकासी की व्यवस्था नहीं है. बारिश होने के साथ वहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया जाता है. जिसके कारण मरीजों को पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है. वहीं बािरश से किसान खुश हैं. इससे उन्हें सिंचाई करने से राहत मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें