31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल से यूपी पहुंचायी जा रही थी गांजे की खेप

दस किलो गांजे के साथ गिरफ्तार दो महिला व एक पुरुष रेल यात्री ने किया खुलासा हर खेप पर मिलते थे चार हजार रुपये शनिवार को पुलिस ने तीनों को ट्रेन से किया था गिरफ्तार कटिहार : हर खेप का वह 4000 हजार रुपये वसूलती थी. पश्चिम बंगाल से लेकर यूपी के शहरों तक चलता […]

दस किलो गांजे के साथ गिरफ्तार दो महिला व एक पुरुष रेल यात्री ने किया खुलासा

हर खेप पर मिलते थे चार हजार रुपये
शनिवार को पुलिस ने तीनों को ट्रेन से किया था गिरफ्तार
कटिहार : हर खेप का वह 4000 हजार रुपये वसूलती थी. पश्चिम बंगाल से लेकर यूपी के शहरों तक चलता था सिंडीकेट. कभी नाम बदल कर, तो कभी वेशभूषा. यह ख्ुलासा तब हुआ जब शनिवार को कटिहार जीआरपी ने न्यू जलपाइगुड़ी से गोरखपुर जा रही दो महिला और एक पुरुष रेलयात्री को दस किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया. पिछले कई दिनों से रेल पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर यह सिंडीकेट गांजे का गोरखधंधा कर रहा था. पर,
पुलिस के नजर से यह सिंडीकेट बच न सका. चूंकि इस सिंडीकेट में महिला रेल यात्री शामिल होती थीं, इसलिए किसी को शक नहीं होता था. गत शनिवार को आरपीएफ व जीआरपी द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान में महानंदा ट्रेन के साधारण कोच से रेल पुलिस ने दस किलो गांजा समेत दो महिला और एक पुरुष यात्री को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है. कटिहार जीआरपी थाने में गिरफ्तार आरोपी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया
गया है. पुलिस की पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि हरेक खेप पर उन्हें चार हजार रुपया मिलता था. इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी रेल पुलिस पूछताछ कर रही है कि कहीं इस सिंडीकेट के तार बिहार से तो नहीं जुड़े. कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक सीवान के मैरवा थाना के लक्ष्मीपुर निवासी बृृजेश चौहान पिता स्व जौवाही चौहान व मृइना पिता डेविड फ्रांसिस असम व कल्पना हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें