आइटीपीवी. लांचिंग के बाद भी उपभोक्ताओं को नहीं मिली सुविधा
Advertisement
कम कीमत में देखते सैकड़ों चैनल्स
आइटीपीवी. लांचिंग के बाद भी उपभोक्ताओं को नहीं मिली सुविधा बिहार परिमंडल में लांचिंग के बावजूद अब तक इस सेवा को आमजनों तक नहीं पहुंचाया गया कटिहार : बीएसएनएल बिहार परिमंडल की लचर कार्यप्रणाली का ही नतीजा है कि आइपीटीवी मसलन इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन जैसी अत्याधुनिक सेवाएं उपभोक्ताओं को नसीब नहीं हो पा रही हैं. […]
बिहार परिमंडल में लांचिंग के बावजूद अब तक इस सेवा को आमजनों तक नहीं पहुंचाया गया
कटिहार : बीएसएनएल बिहार परिमंडल की लचर कार्यप्रणाली का ही नतीजा है कि आइपीटीवी मसलन इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन जैसी अत्याधुनिक सेवाएं उपभोक्ताओं को नसीब नहीं हो पा रही हैं. परिमंडल कार्यालय में गत वर्ष आइपीटीवी की लांचिंग होने के कई माह बीतने के बावजूद अब तक इस सेवा को निगम पदाधिकारी आमजनों तक नहीं पहुंचा सके हैं. बता दें कि आइपीटीवी जैसी सेवाएं दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, चेन्नई, पश्चिम बंगाल समेत अन्य परिमंडलों में बड़े ही सुगमता के साथ उपभोक्ताओं को प्रदान की जा रही है,
लेकिन बिहार परिमंडल में लांचिंग के बावजूद अब तक इस सेवा को आमजनों तक नहीं पहुंचाया गया है. इसके पीछे निगम पदाधिकारी कुछेक तकनीकी कारण बताते हैं. वेंडर्स और निगम की नीतियों में समानता नहीं होने और प्रचार प्रसार नहीं किये जाने के कारण अब तक यह सेवा लोगों को नसीब नहीं हो सकी है जबकि यही एकमात्र ऐसी सेवा है जिसे अमल में लाने से लगातार कम हो रही लैंडलाइन व ब्राडबैंड जैसी सेवाओं में भी इजाफा हो सकता है.
क्यों है बेहतर : आइपीटीवी अन्य सैटेलाइट सेवाओं से हर मायने में बेहतर है. इसे टीवी से कनेक्ट करने के बाद उपभोक्ताओं को आसानी से चौबीस घंटे साफ व स्वच्छ तस्वीर उपलब्ध होती हैं. साथ ही डिजीटल प्रारूप में वीडियो ऑन डिमांड, पर्सनल वीडियो रिकार्डिंग, इलेक्ट्रॉनिक प्रोग्राम गाइड, लाइव टीवी रिकार्डिंग, रियल मूवीज ऑन डिमांड समेत कई अन्य सुविधाएं हैं जो आसानी उपलब्ध हो जाती हैं. बारिश होने, आंधी तूफान आने के बाद भी बिना किसी रुकावट के बड़े आसानी से इस सेवा का आनंद लिया जा सकता है. दरअसल लैंडलाइन कनेक्शन होने के कारण खराब मौसम में भी बगैर किसी रूकावट के टीवी चैनल्स को ट्यून किया जा सकता है.
एक कनेक्शन पर मिलतीं तीन
सेवाएंसमुचित तौर पर प्रचार-प्रसार की कमी
निगम पदाधिकारी कहते हैं कि आइपीटीवी एकमात्र ऐसी सेवा है जिसमें उपभोक्ताओं को बिना किसी रुकावट के एक ही कनेक्शन से तीन तीन सेवाएं मिल सकती हैं. यदि समुचित तौर पर इसका प्रचार प्रसार हुआ, तो वो दिन दूर नहीं जब बीएसएनएल उपभोक्ताओं को लैंडलाइन कनेक्शन लेने के साथ ब्राडबैंड और आइपीटीवी जैसी तीव्र सेवा मयस्सर हो पायेगी.
लैंडलाइन कनेक्शन लेने और आइपीटीवी का डिमांड करने के साथ उपभोक्ताओं को एक सेट-टॉप बॉक्स मिलता है जिसे कम्यूटर और टेलीविजन से कनेक्ट कर देने के बाद ब्राडबैंड सेवा के साथ साथ कम कीमत पर टेलीविजन में सैंकड़ों चैनल्स देखने का मौका मिलता है.
तकनीकी कारणों से यह सेवा उपभोक्ताओं सेदूर
तकनीकी कारणों से यह सेवा अब तक उपभोक्ताओं से दूर है. इस दिशा में कार्य चल रहा है और जल्द ही इसका प्रचार प्रसार कर आमजनों तक पहुंचा दिया जायेगा. .
मनीष कुमार, जीएमटीडी, बीएसएनएल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement