लापरवाही . शहरी जलापूर्ति योजना के काम में सामने आयी गड़बड़ी
Advertisement
लक्ष्य के अनुरूप नहीं हैं स्टेनपोस्ट
लापरवाही . शहरी जलापूर्ति योजना के काम में सामने आयी गड़बड़ी कटिहार : एक ओर पूरे देश समेत पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन के कारण जल स्तर नीचे गिरने से चिंतित है. वहीं इस गंभीर मसले को नजरअंदाज करते हुए पीएचइडी शहरी जलापूर्ति योजना कार्यक्रमों में लापरवाही बरतते हुए शहर में लगाये जाने वाले स्टेन पोस्ट […]
कटिहार : एक ओर पूरे देश समेत पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन के कारण जल स्तर नीचे गिरने से चिंतित है. वहीं इस गंभीर मसले को नजरअंदाज करते हुए पीएचइडी शहरी जलापूर्ति योजना कार्यक्रमों में लापरवाही बरतते हुए शहर में लगाये जाने वाले स्टेन पोस्ट (पानी निकलने का नल) लक्ष्य से कम लगाया गया है.
135 नल लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 30 से 40 स्टेन पोस्ट कम लगाया गया है. शहर में वैसे तो शुद्ध पेयजल लोगों को मयस्सर नहीं हो रहा है, लेकिन विभाग द्वारा इस तरह की गड़बड़ी किये जाने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने वाले स्टेन पोस्ट की कमी के कारण शुद्ध पेयजल पीने का सपना चूरचूर हो गया है. विभाग द्वारा मनमानी करते हुए यह कार्य कर लोगों के साथ खिलवाड़ किया गया है. इसके कारण अधिकांश इलाके में लोगों को स्टेन पोस्ट से पानी नहीं मिल रहा है.
कैसे हुआ मामले का खुलासा
कटिहार शहरी जलापूर्ति योजना का पुनर्गठन के कार्य की निविदा वर्ष 2005-06 में निकाली गयी थी. इसको एक वर्ष में कार्य पूरा करना था, लेकिन वर्ष 2013-14 में नगर विकास द्वारा स्वीकृत जलापूर्ति योजना अंतर्गत विभिन्न मदों के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति प्रतिवेदन सौंपा गया. वर्ष 2013-14 में शहर में स्टेन पोस्ट लगाने का कार्य संपन्न हुआ.
कार्यालय के एक कर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस कार्य के लिए आठ करोड़ विभाग की ओर से आवंटन किया गया था. इसमें करीब 135 स्टेन पोस्ट का निर्माण कराना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. करीब 25-30 स्टेन पोस्ट का निर्माण नहीं कराया गया जो जांच का विषय है. स्टेन पोस्ट की कमी से कई इलाकों में पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement