जिलाधिकारी को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग
Advertisement
आठ साल बाद भी नहीं मिली नाॅमिनी को बीमा की राशि
जिलाधिकारी को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग बारसोई : भविष्य सुरक्षित रहे इसके लिए लोग जीवन बीमा कराते हैं और अपनी गाढ़ी कमाई में से थोड़ा-थोड़ा बचा कर बीमा मद की राशि भी जमा करते रहते हैं, ताकि भविष्य में विकट परिस्थिति आने पर बीमा का लाभ मिल सके. पर, जब बीमा धारक की […]
बारसोई : भविष्य सुरक्षित रहे इसके लिए लोग जीवन बीमा कराते हैं और अपनी गाढ़ी कमाई में से थोड़ा-थोड़ा बचा कर बीमा मद की राशि भी जमा करते रहते हैं, ताकि भविष्य में विकट परिस्थिति आने पर बीमा का लाभ मिल सके. पर, जब बीमा धारक की मृत्यु के बाद मृत्यु दावा का लाभ दावेदार (नॉमिनी) को न मिले और वह दर दर की ठोकरे खाते फिरे, तो उसे क्या कहेें. ऐसा ही एक मामला प्रखंड के मानमन पोस्ट ऑफिस स्थित लहगरिया गांव में प्रकाश में आया है.
यहां के अब्दुर रऊफ अंसारी ने अपनी समस्या की शिकायत जिलाधिकारी से की है और मृत्यु दावा की बीमा राशि दिलाने की गुहार लगायी है. पीड़ित दावेदार अंसारी ने बताया कि उनके भाई मो इस्लाम अंसारी ने 14 सितंबर, 04 को ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी में एक लाख रुपये का बीमा करवाया था. इसमें प्रीमियम के तौर पर हर तीन महीने में 1165 रुपए जमा किया जा रहा था. जो प्रीमियम वेरिफिकेशन से स्पष्ट होता है. दुर्भाग्यवश 19 सितंबर 08 को दुर्घटना में छत से गिर जाने से उनकी मृत्यु दिल्ली में हो गयी. उनकी मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार और अन्य धार्मिक कार्य कर कागजी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी.
बाद में बारसोई घाट उप डाकघर में बीमा की राशि के लिए मृत्यु दावा किया गया. इसमें मृत्यु प्रमाण पत्र, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं अन्य जरूरी कागजात भी उपलब्ध कराये गये. साथ ही विभाग के सभी सक्षम पदाधिकारी से पत्राचार भी किया गया. इसके बावजूद मृत्यु के आठ साल बीत जाने के बाद भी मृत्यु दावा नहीं मिला. पोस्टल अधिकारी कभी कटिहार कार्यालय, तो कभी पूर्णिया कार्यालय का चक्कर लगवाते रहे.
पल्ला झाड़ रहे अधिकारी : इस बाबत बारसोई घाट उप डाकघर के डाकपाल सुबोल सिंह कहते हैं कि सभी कागजात सहायक डाक अधीक्षक कार्यालय कटिहार को भेज दिया गया है. शेष प्रक्रिया कटिहार कार्यालय से ही होनी है. वहीं जब सहायक डाक अधीक्षक कटिहार अरुण गांधी से संपर्क किया गया, तो वे कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने की बात कह पल्ला झाड़ते नजर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement