कटिहार : एनएफ रेलवे इम्पलाइज यूनियन कटिहार मंडल शाखा द्वारा मंगलवार को अपने कार्यालय परिसर में आईएनटीयूसी (इंटक) का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. यूनियन के मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार ने मंडल कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन कर स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ किया. इस अवसर पर केंद्रीय संगठन सचिव रजनीश सिंह भी थे. नेताओं ने कहा कि छह मई तक एफडीआई, सातवां वेतन आयोग की विसंगतियां,
नई पेंशन नीति केंद्र सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ यूनियन विरोध दिवस मना रही है. न्यूनतम वेतन 26000 निर्धारित करना, रेलवे में आठ घंटे से ज्यादा काम नहीं करना, संरक्षक कमेटी के कर्मचारी हाइ ड्यूटी भत्ता दिलाना सहित रेल कर्मियों के हित से जुड़े विभिन्न मांगों को लेकर इम्पलाइज यूनियन आंदोलन चला रहा है.
इस अवसर पर मंडल सचिव रूपेश कुमार, शाखा सचिव अरुण पाल, कातिल अहमद, उदय यादव, मोहन लाल गुप्ता, अभय सिंह, दिन बंधु यादव, कृष्णा पासवान, रितेश ठाकूर, जे एन झा, सुरेश सिंह, शिव किशोर यादव, विनय गुप्ता, अरूण सिंह, विकास, बिक्की, फूल कुमार यादव, आर के झा, विनोद कमलेश, गुडडू रजक, मृत्युंजय, राजू मंडल सहित यूनियन से जुड़े कई नेता सम्मिलित हुए.