28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी शुरू होते ही बिजली आपूर्ति चरमरायी

गरमी शुरू होते ही बिजली आपूर्ति चरमरायी प्रतिनिधि, आजमनगरबिजली की आंख मिचौनी से आजमनगर प्रखण्ड क्षेत्र की उपभोक्ता इन दिनों परेशान है. उमस भरी गर्मी के बीच बगैर बिजली के लोग रहने को विवश हो रहे हैं. गर्मी के दस्तक देते ही बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. उपभोक्ताओं को 24 घंटे में 4 से 5 […]

गरमी शुरू होते ही बिजली आपूर्ति चरमरायी प्रतिनिधि, आजमनगरबिजली की आंख मिचौनी से आजमनगर प्रखण्ड क्षेत्र की उपभोक्ता इन दिनों परेशान है. उमस भरी गर्मी के बीच बगैर बिजली के लोग रहने को विवश हो रहे हैं. गर्मी के दस्तक देते ही बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. उपभोक्ताओं को 24 घंटे में 4 से 5 घंटे ही बिजली मिल रही है. लोग दिन तो किसी तरह काट ले रहे हैं, किन्तु रात काटना कठिन साबित हो रहा है. बिजली नहीं रहने का असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है. इस तरह की बदतर स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है. लोगों का कहना है बिजली बिल जमा करने में आजमनगर प्रखंड अव्वल है. बावजूद बिजली कटौती का दंश झेलना पड़ रहा है. सालमारी प्रक्षेत्र के कनीय अभियंता मोनू कुमार ने बताया कि सालमारी को 2.50 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है. पर, आपूर्ति तो पूरी होती है. लेकिन जितना समय तक मिलना चाहिए उतना समय तक बिजली नहीं मिल रही है. बिना बिजली नहीं होने के कारण पंखा व कूलर के जो आदी हैं, उनको नींद नहीं आती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें