कटिहार : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) लखनऊ की टॉपर रहीं जया झा को लौरियाल पेरिस एनडीटीवी विमेन ऑफ वर्थ अवार्ड 2016 के लिए नामित होने पर कटिहार शहर के राजहाता व नवनीत नगर में उनके रिश्तेदारों में उत्साह का माहौल है. यहां परिजनों के माध्यम से उनके जानने वाले जया के अवार्ड के लिए नामित […]
कटिहार : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) लखनऊ की टॉपर रहीं जया झा को लौरियाल पेरिस एनडीटीवी विमेन ऑफ वर्थ अवार्ड 2016 के लिए नामित होने पर कटिहार शहर के राजहाता व नवनीत नगर में उनके रिश्तेदारों में उत्साह का माहौल है. यहां परिजनों के माध्यम से उनके जानने वाले जया के अवार्ड के लिए नामित होने के बाद वोट फॉर जया की मुहिम चला रहे हैं. गौरतलब है कि वैश्विक स्तर यह संस्था साहित्य, शिक्षा,
खेल, समाजसेवा, विज्ञान आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को यह अवार्ड देती है. दरअसल, जया को उनके ऑनलाइन पब्लिकेशन पोथी डॉट कॉम के लिए इस अवार्ड के लिए नामित किया गया है. यह अवार्ड पाने के लिए जया को लोगों के वोट की जरूरत है. इन दिनों कटिहार सहित पूर्णिया, भागलपुर में उनके रिश्तेदार, दोस्त व करीबी वोट फॉर जया के लिए मुहिम चला रहे हैं. वोट देने का रविवार को आखिरी दिन है. वेबसाइट व मोबाइल एसएमएस के जरिये अत्यधिक वोट मिलने पर जया साहित्यिक जगत में वैश्विक स्तर पर डंका बजा सकती हैं.
कौन हैं जया : मूल रूप से भागलपुर जिला अंतर्गत भ्रमरपुर निवासी चंद्रशेखर झा की पुत्री जया फिलहाल पूर्णिया की ततमां टोली निवासी हैं. कटिहार शहर से उनका गहरा रिश्ता रहा है. स्थानीय राजहाता में जया का ननीहाल है.
प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय गढ़बनैली से लेने के बाद वह साहित्य से जुड़ीं. बाद में भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) द्वारा आयोजित परीक्षा में वह पूरे देश में 88 वां स्थान प्राप्त कर आइआइटी कानपुर से बीटेक कीं. इसके बाद जया ने आइआइएम लखनऊ में नामांकन कराया. यहां वर्ष 2004-6 में टॉपर रहीं. आइआइएम से कोर्स पूरा करने के बाद वह पोथी डॉट कॉम नाम से ऑन लाइन पब्लिकेशन की शुरुआत कीं. फिलहाल जया बेंगलुरु में रह कर इस डॉट कॉम का संचालन कर रही हैं. फिलहाल जया पोथी डॉट कॉम की सह संस्थापक व निदेशक हैं.
जया ने की लोगों से अपील
जया ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि कटिहार सहित पूर्णिया, भागलपुर से उनका गहरा रिश्ता रहा है. अगर वोट के जरिये लोगों का समर्थन मिला, तो लौरियाल पैरिस एनडीटीवी विमेन ऑफ वर्थ अवार्ड उन्हें मिल सकता है. रविवार को रात्रि 12 बजे तक लोग निर्धारित प्रक्रिया के तहत उन्हें वोट कर सकते हैं.