हमारी फसल काट रहे अपराधी
Advertisement
लाचारी . किसानों ने एसडीओ व एसडीपीओ से लगायी गुहार
हमारी फसल काट रहे अपराधी मनिहारी अंचल के बैजनाथपुर मौजा के किसानों का मनिहारी : मनिहारी अंचल के बैजनाथपुर मौजा के किसानों ने एसडीओ अरुण कुमार सिंह और एसडीपीओ विशाल शर्मा से मिलकर फसल लूट से बचाने की गुहार लगायी है. किसान मो मुस्ताक सहित अन्य ने बताया कि बैजनाथपुर खाता 739 खेसरा 2383, 2384 […]
मनिहारी अंचल के बैजनाथपुर मौजा के किसानों का
मनिहारी : मनिहारी अंचल के बैजनाथपुर मौजा के किसानों ने एसडीओ अरुण कुमार सिंह और एसडीपीओ विशाल शर्मा से मिलकर फसल लूट से बचाने की गुहार लगायी है.
किसान मो मुस्ताक सहित अन्य ने बताया कि बैजनाथपुर खाता 739 खेसरा 2383, 2384 में लगे मकई, गेहूं की फसल अपराधी बलपूर्वक काट रहे हैं. इस जमीन का राजस्व मनिहारी अंचल का है. इसी आधार पर बैजनाथपुर की रैयतों की सुरक्षा और उनकी फसल की शांतिपूर्ण कटाई के लिए पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. बैजनाथपुर दियरा से 22 फरवरी से पुलिस हटा ली गयी है. वहां से पुलिस के हटते ही सैकडों एकड़ पर लगी फसलों को 18 मार्च से अपराधी बलपूर्वक काट रहे हैं.
आयुक्त पूर्णिया ने डीएम को बिहार-झारखंड सीमा पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए निर्देश दिया था, लेकिन कुछ नहीं हो रहा है.
डीआइजी पूर्णिया के निर्देश के आलोक में एसपी ने मनिहारी थाना को निर्देश दिया है. किसान मो मुस्ताक, बबलू हक, मो मतीउर रहमान, लोकमान, निरंजन साह आदि ने एसडीओ और एसडीपीओ से मनिहारी थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश देने की मांग की है. किसानों ने पुलिस कैम्प पुनः स्थापित करने की मांग बैजनाथपुर में की है.
कहते हैं एसडीओ
एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बैजनाथपुर मौजा के किसानों ने इसकी सूचना दी है. मनिहारी थानाध्यक्ष को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement