एजेंसी मालिक समेत नौ पर प्राथमिकी
Advertisement
कार्रवाई . एक्सपायरी कोल्डड्रिंक्स बेचने के मामले में जिला प्रशासन सख्त
एजेंसी मालिक समेत नौ पर प्राथमिकी कोका कोला कंपनी के थोक व्यवसायी द्वारा एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स शहरी क्षेत्र के दुकानों में तथा रिटेल काउंटर के माध्यम से लोगों के बीच खपाने का मामला प्रकाश में आया था. डीएम के निर्देश पर जेपी महावार एजेंसी में डीएसओ के नेतृत्व मे जांच टीम पहुंची थी गोदाम से […]
कोका कोला कंपनी के थोक व्यवसायी द्वारा एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स शहरी क्षेत्र के दुकानों में तथा रिटेल काउंटर के माध्यम से लोगों के बीच खपाने का मामला प्रकाश में आया था. डीएम के निर्देश पर जेपी महावार एजेंसी में डीएसओ के नेतृत्व मे जांच टीम पहुंची थी गोदाम से कई बोतल का नमूना लिया गया था.
कटिहार : जिले के शहरी क्षेत्र में थोक व्यवसायी व खुदरा दुकानदारों की आपसी सहमति से एक्सपायरी ठंडा बेचने के मामले में फूड इंस्पेक्टर के बयान पर नौ दुकानदारों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताते चले कि कोका कोला कंपनी के थोक व्यवसायी जेपी महावार द्वारा एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स शहरी क्षेत्र के दुकानों में तथा रिटेल काउंटर के माध्यम से लोगों के बीच खपाने का मामला प्रकाश में आया था. मामले की जानकारी मिलते ही डीएम ललन जी के निर्देश पर जेपी महावार एजेंसी में डीएसओ अभिनव भाष्कर के नेतृत्व मे जांच टीम पहुंची थी.
इस क्रम में उनके गोदाम से कई बोतल का नमूना लिया गया था. वहीं निरीक्षण के क्रम में थोक व्यवसायी ने यह कहकर सारा ठिकरा रिटेलर पर फोड़ दिया कि रिटेलर ही पुराने माल को बेच रहे हैं. उनके एक्सपायरी माल को कंपनी रिफंड लेती है. इसे लेकर डीएसओ ने बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक दुकानों में छापेमारी की. इस क्रम में कई दुकानों से एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स बरामद किया गया. डीएम के निर्देश पर फूड इंस्पेक्टर ने उक्त दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गयी है.
इन पर हुई प्राथमिकी
एक्सपायरी कोल्डड्रिंक बेचने के आरोप में डीएम के निर्देश पर फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने कोको कोला एजेंसी जेपी महावार एजेंसी के राजा महावार, ब्रहमदेव पासवान, सत्यनारायण साह, संतोष साह, अमित कुमार, अशोक कुमार पोद्दार, प्रकाश जयसवाल, ललन कुमार, रतन कुमार साह पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement