31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाएं जागरूक हों, यही संकल्प

महिला दिवस . जिले भर में चला कार्यक्रमों का दौर, निकाली रैली जिले भर में मंगलवार को महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया. महिलाओं में इसको लेकर काफी उत्साह दिखा. सभी ने बेटी पढ़ाओ व बेटी बचाओ का संकल्प लिया. वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि महिलाओं को सबल बनाने के […]

महिला दिवस . जिले भर में चला कार्यक्रमों का दौर, निकाली रैली
जिले भर में मंगलवार को महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया. महिलाओं में इसको लेकर काफी उत्साह दिखा. सभी ने बेटी पढ़ाओ व बेटी बचाओ का संकल्प लिया. वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि महिलाओं को सबल बनाने के िलए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं. जरूरत है महिलाएं जागरूक बनें और इन योजनाओं का लाभ लेते हुए समाज को सशक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें.
कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तीकरण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आइसीडीएस, जिला कार्यक्रम कार्यालय व महिला हेल्पलाइन ने संयुक्त रूप से महिला सशक्तीकरण रैली का आयोजन किया. समाहरणालय के समीप स्थित बहुउद्देश्यीय प्रशाल में महिला सशक्तीकरण पर समारोह किया गया. उद्घाटन डीएम ललन जी ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीएम ललन जी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को तोड़ना जरूरी है.
समाज में फैली लिंग भेदभाव को समाप्त करने की जरूरत पर बल देते हुए डीएम ने कहा कि राज्य सरकार आधी आबादी को मुख्य धारा में लाने व उन्हें अधिकार संपन्न बनाने के उद्देश्य से कई तरह की योजना व नीतियां बनायी है. उन्होंने लिंग आधारित भेदभाव, कन्या भ्रूण हत्या, बाल-विवाह, दहेज-प्रथा, घरेलू हिंसा आदि को समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आने का आह्वान किया. कार्यक्रम में डीडीसी मुकेश पांडेय ने महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आधी आबादी पहले की तुलना में सबल हुई है.
डीपीओ अजीत मंडल ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आइसीडीएस, महिला विकास निगम द्वारा महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. कार्यक्रम में डीपीआरओ अक्षय रंजन सहित सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका व सेविका ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. इसके पूर्व आंगनबाड़ी सेविका, महिला पर्यवेक्षिका व सीडीपीओ की रैली समाहरणालय परिसर से निकली. जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी. रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल प्रतिभागियों ने महिला सशक्तीकरण का नारा बुलंद किया.
किया पौधारोपण : महिला दिवस पर डाक कर्मियों ने पौधारोपण किया. मुख्य डाक घर के डाकपाल अनिल कुमार ने डाक कार्यालय परिसर में पौधे लगाये. डाक कर्मियों ने पीएनटी चौक स्थित डाक कॉलोनी के परिसर में भी पौधे लगाये. मौके पर सुधा आनंद, पूजा कुमारी, रीता सिन्हा, चंदा श्रीवास्तव, पूजा देवी, अमित कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
मद्य निषेध के िखलाफ महिलाओं ने भरी हुंकार
जीविका द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाओं ने मंगलवार को महिला दिवस पर मद्य निषेध के विरोध में जागरूकता रैली निकाली. समाहरणालय परिसर से निकली इस रैली को जिला पदाधिकारी ललन जी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली मिरचाईबाड़ी, अमर जवान चौक, जीआरपी चौक, शहीद चौक होते हुए टाउन हॉल पहुंची. टाउन हॉल में रैली समारोह में तब्दील हो गयी. समारोह में महिलाओं व अधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा शराब के विरुद्ध चलायी जा रही अभियान को सफल बनाने का आह्वान भी किया गया.
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का लिया संकल्प
मनिहारी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड अंतर्गत चरवाहा विद्यालय में गांव के महिलाओं ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया. महिला दिवस पर समग्र विकास फाउंडेशन मनिहारी द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में महिलाओं ने यह संकल्प लिया. अध्यक्षता कुंती देवी ने की.
सितारा की कार्यक्रम समन्वयक मीना ने संचालन किया. अधिवक्ता अनिल कुमार मिश्रा ने कन्या भ्रूण हत्या से लेकर ट्रैफिकिंग की रोकथाम पर बल दिया. शिक्षाविद् प्रो गंगा सागर दीनबंधू ने कहा कि महिलाओं को अपने हक के लिए संगठित होकर आगे आना होगा. संस्था के सचिव बीबी हमीदा ने कहा कि बेटी के सुरक्षा तथा उसे पढ़ाने के लिए महिला को संकल्प लेना होगा. इस अवसर पर मीना, मंसूर आलम, हेमचंद्र सिंह, रीता कुमारी, पुतुल कुमारी, दुलारी देवी, प्रतिमा देवी, भावना देवी ने भी विचार प्रकट किया.
मतदान में बढ़-चढ़ कर लें हिस्सा
डंडखोरा प्रतिनिधि के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को जयनाथ सिंह प्राथमिक विद्यालय के समीप महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन लोक स्वराज संस्था के द्वारा किया गया. अध्यक्षता विद्यालय की पूर्व सचिव किरण देवी ने की. संचालन शांती देवी ने किया. मौके पर महिलाओं ने घरेलू हिंसा व समाज में फैले लिंग आधारित भेदभाव पर चर्चा की.
त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार ने आधी आबादी को नेतृत्व का अवसर दिया है. आसन्न चुनाव में प्रत्याशी, अभिकर्ता के रूप में महिलाओं से अत्यधिक भागीदारी लेने की अपील करते हुए कहा कि चुनाव में महिलाओं को बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लेना चाहिए. मौके पर ममता, मीरा, सुशीला, यासमीन खातून, रजिया खातून, सरिता, संगीता, सुनीता आदि कई महिलाओं ने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें