कटिहार : जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को सातवें दिन इंटर परीक्षा दोनों पालियों में ली गयी. परीक्षा के प्रथम पाली में शहर के एक परीक्षा केंद्र से 3 परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है. शहर के 19 व मनिहारी एवं बारसोई अनुमंडल के तीन- तीन परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा ली गयी.
अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष नारायण व जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. साथ ही डीएम के निर्देश पर गठित उड़नदस्ता टीम ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों में जाकर जायजा लिया. डीईओ श्री सिंह ने बताया कि एम बी टी ए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में तीन परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये. जिसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. इधर परीक्षा को लेकर बुधवार को शहर में चहल पहल रही.