कटिहार : समाहरणालय के समक्ष सीपीआइएम पार्टी ने किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम ललन जी को दिया गया. मांगों में मुख्य रूप से रबी की खेती के लिए सिंचाई का प्रबंध करों, किसानों को सिंचाई हेतु मुफ्त में बिजली प्रत्येक पटवन के लिए 1000 रुपया प्रति एकड़ डीजल पर अनुदान दो.
सभी स्तरों पर क्रय केंद्र खोलो, सभी किसानों का धान खरीदो और तुरंत भुगतान करो, स्थानीय मांग न्यायालय अपर समाहर्ता भू-हदबंदी के आदेश पृष्ठ संख्या छह एवं सात का अवलोकन पश्चात गायब रेकार्ड का उपलब्ध कराते हुए किसान हित में आदेश पारित किया जाय इत्यादि मांग शामिल है.