Advertisement
एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर, मरीज परेशान
कटिहार : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी हॉस्पिटल में सेवारत एंबुलेंस 102 के चालक व टेक्नीशियन के हड़ताल पर चले जाने की वजह से मरीजों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर संस्थागत प्रसव कराने के लिए महिलाओं को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है. जिले में सदर […]
कटिहार : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी हॉस्पिटल में सेवारत एंबुलेंस 102 के चालक व टेक्नीशियन के हड़ताल पर चले जाने की वजह से मरीजों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर संस्थागत प्रसव कराने के लिए महिलाओं को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है.
जिले में सदर अस्पताल के अलावा दो अनुमंडल हॉस्पिटल, 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व एक रेफरल हॉस्पिटल में एंबुलेंस की सेवा दी गयी है. बीपीएल मरीज व गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार ने मुफ्त में एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करा रही है. लेकिन पिछले तीन दिनों से एंबुलेंस चालक व टेक्नीशियन के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की वजह से मरीजों पर न केवल आर्थिक बोझ बढ़ गया है बल्कि कई तरह की परेशानी भी उठाना पड़ रहा है.
संस्थागत प्रसव में परेशानी : एंबुलेंस चालक व टेक्नीशियन के हड़ताल पर चले जाने से सर्वाधिक परेशानी संस्थागत प्रसव कराने वाली महिलाओं को हो रही है. एंबुलेंस परिचालन नहीं होने की वजह से ऐसी महिलाओं को ऑटो या अन्य दूसरे साधनों से पीएचसी, सदर अस्पताल व अन्य अस्पतालों में जाना पड़ रहा है.
जिले में हर दिन औसतन 140 से 145 महिलाओं का प्रसव सरकारी अस्पताल में हो रहा है. ऑटो से प्रसव कराने जा रही महिला ममता देवी ने सोमवार को बताया कि सरकारी एंबुलेंस नहीं चलने की वजह से तीन सौ रुपया भाड़ा देकर हॉस्पिटल जा रहे हैं. इधर एंबुलेंस कर्मी की हड़ताल के वजह से दूसरे अन्य गरीब व मजदूर वर्ग के मरीजों को भी परेशानी होने लगी है.
ऑटो चालकों की चांदी: एंबुलेंस के हड़ताल पर रहने की वजह से खासकर ऑटो चालकों की चांदी कट रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर मनमाना भाड़ा लेकर ऑटो चालक मरीजों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं. मजबूरी में गरीब व मजदूर वर्ग के मरीज ऑटो चालक के शर्तों पर अस्पताल जाने के लिए विवश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement