19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदहाली.कटिहार बस स्टैंड में यात्रियों के लिए नहीं है कोई सुविधा, प्रशासन का नहीं है ध्यान

हादसे को आमंत्रण दे रहा जर्जर भवन कटिहार : स स्टैंड की स्थिति बदहाल है. यात्री सुविधाओं का यहां घोर अभाव है. यात्रियों के बैठने व अराम करने के लिए बनाया गया भवन जर्जर हो गया है. यह कभी भी बड़े हादसे का गवाह बन सकता है. इसके बावजूद इस दिशा में प्रशासन का ध्यान […]

हादसे को आमंत्रण दे रहा जर्जर भवन

कटिहार : स स्टैंड की स्थिति बदहाल है. यात्री सुविधाओं का यहां घोर अभाव है. यात्रियों के बैठने व अराम करने के लिए बनाया गया भवन जर्जर हो गया है. यह कभी भी बड़े हादसे का गवाह बन सकता है. इसके बावजूद इस दिशा में प्रशासन का ध्यान नहीं है. हद तो यह है कि यात्रियों के लिए यहां पीने के पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं है.
ऐसे में यात्रियों को पेयजल जैसी सुविधा के लिए भटकना पड़ता है. जायजा लेने के क्रम में पाया गया कि यात्रियों को किसी तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. ऐसे में खासकर महिला व बच्चों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
खंडहर में तब्दील हो गया भवन
बस स्टेंड में यात्रियों को ठहरने के
लिए दो मंजिला भवन का निर्माण
कराया गया है.
भवन की देखरेख व समय-समय पर मरम्मत नहीं कराये जाने की वजह से भवन खंडहर में तब्दील हो गयी है. भवन को देखने से लगता है कि कभी भी गिर कर ध्वस्त हो सकता है. लेकिन भवन की मरम्मति की दिशा में कोई काम नहीं किया जा रहा है. भवन की जर्जरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भवन की दीवार पर पीपल का पेड़ उग आया है. लेकिन इसे हटाने की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है. जबकि नगर निगम का कार्यालय बस स्टैंड के ठीक पीछे अवस्थित है. निगम के पदाधिकारी रोज इस स्थिति को देख रहे हैं लेकिन इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण यात्रियों की जान हमेशा सांसत में पड़ी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें