बिहार सरकार की जमीन पर बसे जमीला के घर को दबंग चाहते थे हटाना
Advertisement
जमीला को सीओ व प्रमुख ने दिया बंदोबस्ती परवाना
बिहार सरकार की जमीन पर बसे जमीला के घर को दबंग चाहते थे हटाना बारसोई : अंचल क्षेत्र के बिघौर हाट पंचायत स्थित बिहार सरकार की जमीन पर वर्षों से बसे जमीला खातून को बंदोबस्ती परवाना सीओ विजय कुमार सिन्हा व प्रखंड प्रमुख हाजिक हसन अंसारी ने संयुक्त रूप से गुरुवार को अंचल कार्यालय में […]
बारसोई : अंचल क्षेत्र के बिघौर हाट पंचायत स्थित बिहार सरकार की जमीन पर वर्षों से बसे जमीला खातून को बंदोबस्ती परवाना सीओ विजय कुमार सिन्हा व प्रखंड प्रमुख हाजिक हसन अंसारी ने संयुक्त रूप से गुरुवार को अंचल कार्यालय में दिया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख हाजिक हसन अंसारी ने कहा कि उक्त जमीन पर दबंगों एवं भू-माफियाओं की नजर थी.
वे अक्सर उक्त गरीब भूमिहीन महिला को जगह खाली करने के लिए प्रताड़ित करते थे. जिस पर अंचल प्रशासन ने भी जांच पड़ताल की तथा चार डिसमिल जमीन उक्त गरीब महिला के नाम बंदोबस्ती परवाना बना दिया. इसके लिए प्रमुख श्री अंसारी ने अंचल प्रशासन को साधुवाद दिया. वहीं बंदोबस्ती परवाना पा कर श्रीमती खातून संतोषजनक मुद्रा में काफी प्रसन्न थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement