31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की योजना बनाते तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोढ़ा : लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को कोढ़ा पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. मालूम हो कोढ़ा थाना क्षेत्र के झिकरिया मोड़ के समीप सोमवार को तीन व्यक्ति कुरसेला के व्यापारी को लुटने की योजना बना रहा था. कोढ़ा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि कई अपराधी झिकरिया मोड़ के […]

कोढ़ा : लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को कोढ़ा पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. मालूम हो कोढ़ा थाना क्षेत्र के झिकरिया मोड़ के समीप सोमवार को तीन व्यक्ति कुरसेला के व्यापारी को लुटने की योजना बना रहा था. कोढ़ा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि कई अपराधी झिकरिया मोड़ के समीप जमा हुआ है.

सूचना उपरांत थानाध्यक्ष ने तीनों को संदेह के आधार पर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान पकड़े गए पप्पू राय के पास से देशी लोडेड कट्टा, विनोद मंडल के पास से मोबाइल, लोहे का सुल्फा तथा चाकू दिनेश मंडल के पास मिला. बरामद सामान के साथ तीनाें व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कोढ़ा थाना में पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि 15 दिसंबर 2015 को डुमर हाट मालिक दीपक मंडल के घर चोरी की घटना,

तीन फरवरी को पवई यूनियन बैंक के एटीएम का शटर तोड़ना व अन्य मामले में भी उनका आपराधिक इतिहास रहा है. पप्पू राय के खिलाफ कोढ़ा थाना में कांड संख्या 27/05 धारा 394, 411 भादवि के साथ 145/09 धारा 341, 323, 307, 380, 452, 34 व 256/09 धारा 341, 323, 379, 34 तथा विनोद मंडल के खिलाफ बरारी थाना में 52/03 धारा 302/34 एवं आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. इन्हीं मामलों को लेकर कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लालबाबू यादव ने कोढ़ा थाना में मंगलवार को बताया कि सभी तीनों अपराधियों का चोरी, लूट व हत्या मामले में पूर्व से कई मामले थाना में दर्ज है.

हिरासत में लिए गये पप्पू राय कोढ़ा थाना क्षेत्र के पीरगंज का रहने वाला है तथा विनोद मंडल फलका थाना क्षेत्र के नया टोला बरेटा तथा दिनेश मंडल बकिया डुमर का रहने वाला है. तीनों अपराधियों के खिलाफ कोढ़ा थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. मौके पर कोढ़ा पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, कुरसेला थानाध्यक्ष अनोज कुमार, सेमापुर ओपी प्रभारी अमृत कुमार, पोठिया ओपी प्रभारी अनुपम कुमार, कोढ़ा थाना के अवर निरीक्षक रामदयाल साह, सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र प्रसाद, सुशील सिंह के साथ-साथ कोढ़ा थाना के सभी पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें