सरस्वती पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
Advertisement
दस बजे रात के बाद नहीं बजेगा डीजे
सरस्वती पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक आजमनगर : आजमनगर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सवींद्र कुमार दास की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए विस्तृत चर्चा की गयी. इस दौरान शांति समिति की बैठक में कई […]
आजमनगर : आजमनगर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सवींद्र कुमार दास की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए विस्तृत चर्चा की गयी. इस दौरान शांति समिति की बैठक में कई तरह के मुद्दों पर विशेष चर्चा की गयी. सरस्वती पूजा करने के लिए सभी सरकारी शिक्षण संस्थान सहित मूर्ति स्थापित कर पूजा करने के लिए संबंधित थाने से स्वीकृति अनिवार्य, किसी भी तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अनुमंडल कार्यालय से स्वीकृति लेने सहित ध्वनि विस्तारक यंत्र के इस्तेमाल का भी समय निर्धारित किया गया है.
डीएसपी श्री दास ने कहा मैट्रिक व इंटर की परीक्षा भी है. इस लिहाज से भी रात्रि 10 बजे तक ही डीजे बजाना हित कर होगा. वहीं विसर्जन के लिए भी कड़े निर्देश दिये गये. अबीर गुलाल के संयमित इस्तेमाल का निर्देश देते हुए डीएसपी श्री दास ने कहा कि राहगीरों से किसी भी तरह की बदतमीजी महंगी पड़ेगी. वहीं सड़क पर बांस बैरियर लगा चंदा वसूल रहे बच्चे से भी इस तरीके को बदलने की बात श्री दास ने बैठक में रखी. इस दौरान उपस्थित मुखिया संघ के अध्यक्ष अक्षय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सिकंदर आलम, मुखिया प्रतिनिधि ललन विश्वास, उदय मुर्मू, मो जियाउद्दीन,अमित पांडेय सहित कई लोगों ने इन प्रस्तावों का समर्थन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement