कटिहार : बंगाल के एक शातिर आरोपी को कटिहार पुलिस ने जाल बिछा कर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत नगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शमीम पिता मो मंसूर सभाभिषेक पाड़ा थाना रतुआ जिला मालदा को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बताते चले कि कटिहार में बीते दिन कई मोटरसाइकिल की चोरी हुई जिसे बड़े आसानी से पड़ोस के राज्य बंगाल में खफाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि यह शातिर कही बिहार के कटिहार से चोरी कर बंगाल में बेचे जाने वाले मोटरसाइकिल गिरोह का मुख्य सरगना तो नही है.