23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकुल स्तरीय अक्षर मेला का हुआ शुभारंभ

संकुल स्तरीय अक्षर मेला का हुआ शुभारंभ फोटो नं. 39 कैप्सन – दीप जला कर अक्षर मेला का शुभारंभ करते अधिकारीप्रतिनिधि, बारसोईमहादलित अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग के अक्षर आंचल योजना अंतर्गत संकुल स्तरीय अक्षर मेला का शुभारंभ कन्या मध्य विद्यालय बारसोई बाजार में सोमवार को दीप प्रज्वलित कर किया गया. शुभारंभ समारोह में प्रखंड स्तर […]

संकुल स्तरीय अक्षर मेला का हुआ शुभारंभ फोटो नं. 39 कैप्सन – दीप जला कर अक्षर मेला का शुभारंभ करते अधिकारीप्रतिनिधि, बारसोईमहादलित अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग के अक्षर आंचल योजना अंतर्गत संकुल स्तरीय अक्षर मेला का शुभारंभ कन्या मध्य विद्यालय बारसोई बाजार में सोमवार को दीप प्रज्वलित कर किया गया. शुभारंभ समारोह में प्रखंड स्तर के सभी साक्षरता कर्मी एवं केआरपी उपस्थित थे. इस अवसर पर केआरपी नैयर दीदार एवं प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक नूर इस्लाम ने कहा कि यह अक्षर मेला पूरे प्रखंड में 25 जनवरी तक संकुल स्तर पर चलेगी. इसका उद्देश्य दलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ी महिलाओं में शिक्षा के प्रति जागरूक पैदा करना है. इस कार्यक्रम में अक्षर दौर, अंक दौर, संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही खेल प्रतियोगिता के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया. इस अवसर पर लेखा समन्वयक चंचल कुमार साह, प्रधानाध्यापक बैधनाथ राय, संकुल समन्वयक राज किशोर साह, वरीय प्रेरक श्याम सुंदर साह, अमलदेव राय, बैधनाथ रविदास, पूर्व विधायक मो सिद्धीक, टोला सेवक विवेकानंद राय, बबीता रजक, मो विन अंसारी आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें