कटिहार : शहर के कालीबाड़ी स्थित स्वयंसिद्धा महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति के प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई-कटाई (रेडिमेड गारमेंट्स) प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन अग्रणी जिला प्रबंधक वीपी कुशवाहा नाबार्ड व संस्था के सचिव शैलजा मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) बिहार पटना के आरएनएफएस कार्यक्रम के तहत शुरू हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एलडीएम श्री कुशवाहा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान बताये गये बातों को आत्मसात करें.
उन्होंने कहा कि बेहतर प्रशिक्षण लेकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं. नाबार्ड के डीडीएम श्री झा ने प्रशिक्षण के उद्देश्य व इसके नियमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिला पाठ्यक्रम के आधार प्रशिक्षण ले. सचिव शैलजा मिश्रा ने कहा कि पाठ्यक्रम के आधार पर निर्धारित समय सीमा के तहत चयनित महिलाओं को विशेषज्ञ प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. उद्घाटन मौके पर ममता देवी, अन्नु कुमारी, सोनी कुमारी, बुलबुल, रेहाना, अफसाना, किरण देवी, अमरलता देवी आदि उपस्थित थी.