31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिालय भवन नर्मिाण में अनियमितता की शिकायत

विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत प्रतिनिधि, कटिहारप्रखंड के बलतर पंचायत अंतर्गत खरूआ गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के लिए निर्माणाधीन विद्यालय भवन में भारी अनियमितता बरते जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जा रही है. ग्रामीणों की शिकायत है कि निर्माण कंपनी एवं उसके सहयोगी एवं कर्मियों द्वारा गुणवत्ताहीन भवन सामग्री का उपयोग […]

विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत प्रतिनिधि, कटिहारप्रखंड के बलतर पंचायत अंतर्गत खरूआ गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के लिए निर्माणाधीन विद्यालय भवन में भारी अनियमितता बरते जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जा रही है. ग्रामीणों की शिकायत है कि निर्माण कंपनी एवं उसके सहयोगी एवं कर्मियों द्वारा गुणवत्ताहीन भवन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही भवन निर्माण में लगे कारिगरों के पास निर्माण संबंधी सामग्री व व्यवस्था में भी काफी कमी देखी जा रही है. जिसके चलते भवन निर्माण की सुंदरता तो प्रभावित हो रही है. साथ ही गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है. इतना ही नहीं कार्य में पारदर्शिता भी नहीं है. निर्माण कंपनी द्वारा कार्य निर्माण संबंधित विस्तृत व समुचित जानकारी वाला बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. जबकि करोड़ों की लागत से निर्माण कार्य हो रहा है. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि खंभों एवं दिवारों में पूर्ण रूप से पानी भी नहीं पटाया जा रहा है. सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. जिसके चलते भवन की गुणवत्ता प्रभावित होना तय है. ज्ञात हो कि उक्त विद्यालय भवन में देश के भविष्य माने जाने वाले बच्चों की गतिविधि रहेगी. इसलिए उक्त भवन की गुणवत्ता सौ प्रतिशत होनी चाहिए. परंतु ऐसा नहीं हो रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त विद्यालय भवन निर्माण के गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच करते हुए अच्छा कार्य करवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें