हज फार्म भरने के लिए सहायता व परामर्श केंद्र खुलाआबादपुर. जमीअत उलेमाये हिंद कटिहार के द्वारा बारसोई प्रखंड के गोवालटोली चौक स्थित मदरसा तजविदुल कुरान में हज यात्रियों की सुविधा के लिए नि:शुल्क सहायता व परामर्श केंद्र खोला गया. उक्त केंद्र के संबंध में जमीअत के जिल सेक्रेटरी हाजी रिजवानुल्लाह कासमी ने कहा कि वैसे हज यात्री जो कि ऑफ लाइन फार्म भरना चाहते हैं, उनके लिए उक्त केंद्र नि:शुल्क फर्मा उपलब्ध करायेगा तथा फार्म को भरने के साथ-साथ हज भवन पटना पहुंचाने के भी जिम्मेवारी होगी. ज्ञात हो कि इस वर्ष हज पर जाने के लिए चौदह जनवरी से आठ फरवरी तक ऑन लाइन व ऑफ लाइन फार्म भरे जा रहे हैं. जमीअत के द्वारा खोले गये उक्त केंद्र पर हाजी मिनहाजुल आबेदिन, मुफ्ती हुसैन अहमद, हाजी मुदस्सीर कलाम, हाजी रिजवान निजामी, हाजी शमीम चौधरी व हाजी मेहंदी हसन मुख्य रूप से मौजूद थे.
हज फार्म भरने के लिए सहायता व परामर्श केंद्र खुला
हज फार्म भरने के लिए सहायता व परामर्श केंद्र खुलाआबादपुर. जमीअत उलेमाये हिंद कटिहार के द्वारा बारसोई प्रखंड के गोवालटोली चौक स्थित मदरसा तजविदुल कुरान में हज यात्रियों की सुविधा के लिए नि:शुल्क सहायता व परामर्श केंद्र खोला गया. उक्त केंद्र के संबंध में जमीअत के जिल सेक्रेटरी हाजी रिजवानुल्लाह कासमी ने कहा कि वैसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement