19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर को बांटा 15 सेक्टर में, अपराध पर लग पायेगा अंकुश

शहर को बांटा 15 सेक्टर में, अपराध पर लग पायेगा अंकुश फोटो- 3 कैप्सन-बाइक से रवाना होते पुलिस पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, कटिहारबढ़ते अपराध को लेकर एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने शहर को पंद्रह सेक्टर में बांटा है. जिसमें 125 पुलिस कर्मी को शहरी क्षेत्र का जिम्मा सौंपा गया है. अब देखना यह है […]

शहर को बांटा 15 सेक्टर में, अपराध पर लग पायेगा अंकुश फोटो- 3 कैप्सन-बाइक से रवाना होते पुलिस पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, कटिहारबढ़ते अपराध को लेकर एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने शहर को पंद्रह सेक्टर में बांटा है. जिसमें 125 पुलिस कर्मी को शहरी क्षेत्र का जिम्मा सौंपा गया है. अब देखना यह है कि पुलिस की यह रणनीति कितनी कारगार साबित होती है. क्या जिन पदाधिकारी के कंधे पर उनके सेक्टर की जिम्मेवारी है. वह उसे भली भांति निभा पाते है अथवा नही. यह तो समय ही बतायेगा फिलहाल जिले के शहरी क्षेत्रों में जगह जगह पर बुधवार को पुलिस बलों को तैनात देखा गया. शहर के प्राय: सभी मुख्य मार्ग पर अलग अलग सैक्टर के पदाधिकारी व उस सैक्टर में लगे पुलिस बल के जवान तैनात दिखे. बताते चले कि बीते कुछ घटनाओं ने तो मानो पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का पोल ही खोल दिया. व्यवसायी सहित चेंबर ने एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध मानो आंदोलन ही आंरभ कर दिया. जिस कारण पटना मुख्यालय के आदेश पर आईजी ने भी कटिहार में आये और पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर. एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था व लॉ एंड ऑर्डर में सुधार लाने का निर्देश दिये थे. साथ ही पुलिस व पब्लिक के बीच भी रिश्ते सुधारने का आदेश दिये थे. 16 मोटरसाइकि ल गस्त दल व वॉकी टॉकी से लैश होंगे एसपी ने बताया कि पूर्व में 6 मोटरसाइकिल दस्ता ही था जिसे बढ़ाकर 16 कर दी गयी है. सभी मोटरसाइकिल दस्ता अपने अपने सैक्टरों में तैनात रहेगें जो वॉकी टॉकी से भी लैश होंगे. कटिहार के किसी भी क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं की जानकारी मोटरसाइकिल दस्ता पार्टी को देकर अपराधियों को घेर धर दबोचने में सहायता करेगी. इन सैक्टर के अपराधिक घटनाओं की जिम्मेवारी उनके सैक्टर अधिकारियों को रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें