कटिहार : राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में रविवार से 27वां सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू किया गया है. लेकिन शहर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के नाम पर औपचारिकता निभायी जा रही है. सप्ताह के तीसरे दिन मंगलवार को ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ती रहीं. सड़क सुरक्षा सप्ताह के नाम पर प्रशासनिक महकमा सिर्फ औपचारिकता पूरी करने में जुटी हुई है.
शहर के कुछ प्रमुख चौक-चौराहा व समाहरणालय के आसपास सड़क सुरक्षा सप्ताह से संबंधित बैनर लगा कर ट्रैफिक नियम के पालन करने का संदेश दे रहा है. खासकर शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते देखे गये. जबकि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत न केवल वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विभागीय स्तर पर दिशा-निर्देश दिया गया है,
बल्कि ट्रैफिक नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने पर जुर्माना अथवा सजा का भी प्रावधान किया गया है. प्रशासनिक महकमा पहले ही दिन से इस सड़क सुरक्षा सप्ताह को महज औपचारिकता पूरी करने में जुटी है, जो मंगलवार को भी सड़कों पर देखने को मिला. बाइक पर ट्रिपल लोडिंग ही नहीं, बल्कि चार नाबालिग सवारी करते दिखे और उस बाइक का नंबर प्लेट में पुलिस का लोगो था. वहीं ऑटो-बस व अन्य सवारी वाहन ओवर लोडिंग करते देखा गया.