31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को खिलायी जायेगी अलमेंडाजोल की दवा

बच्चों को खिलायी जायेगी अलमेंडाजोल की दवा फोटो नं. 10 कैप्सन-कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि, कटिहार एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों व किशोर-किशोरियों को कृमि की दवा अलमेंडाजोल की गोली 10 फरवरी को खिलायी जायेगी. सदर अस्पताल स्थित डीएचएस सभागार में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित एक […]

बच्चों को खिलायी जायेगी अलमेंडाजोल की दवा फोटो नं. 10 कैप्सन-कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि, कटिहार एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों व किशोर-किशोरियों को कृमि की दवा अलमेंडाजोल की गोली 10 फरवरी को खिलायी जायेगी. सदर अस्पताल स्थित डीएचएस सभागार में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में यह जानकारी दी गयी. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी सीएस डॉ बीएन मिश्रा ने कार्यशाला में कहा कि एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चे को कृमि मुक्त करने के लिए अलमेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य है. जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राजेश झा ने कहा कि कटिहार जिले में 10 फरवरी 2016 को 755620 बच्चों को एलमेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य है. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय सहित गैर विद्यालयी बच्चों को कृमि की दवा अलमेंडाजोल की गोली खिलाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यशाला में आइसीडीएस के डीपीओ अजीत मंडल ने सीडीपीओ को इस दिशा में पहल करने का निर्देश दिया. सर्वशिक्षा के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी समर विजय सिंह ने कहा कि प्रारंभिक विद्यालय के सभी बच्चों को निर्धारित तिथि को अलमेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. कार्यशाला में मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ आदि को कार्यक्रम को लेकर कई जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें