कटिहार : आजमनगर थाना क्षेत्र के काइंया गांव में सोमवार को खेत में एक युवती का क्षत-विक्षत शव मिला. शव को देखते ही क्षेत्र में सनसनी सी फैल गयी. लोगों के मन में सवाल उठने लगे कि आखिर युवती किसके घर की है जिसकी निर्ममता पूर्वक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी है. या फिर युवती के साथ गैंगरेप हुआ है और मामले को दबाने के लिए उसकी हत्या कर दी गयी है.
युवती की हत्या किस प्रकार की गयी है, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. घटना की जानकारी मिलते ही आजमनगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जूट गयी है.