शताब्दी एक्सप्रेस बारसोई स्टेशन पर आकर रूकी तो यात्रियों में एक अलग उत्साह देखा गया
बारसोई: न्यूजलपाईगुड़ी से हावड़ा को जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 12042 डाउन तथा 12041 अप का ठहराव गुरुवार से बारसोई स्टेशन पर प्रारंभ हो गया. गुरुवार की सुबह जब 7:30 बजे शताब्दी एक्सप्रेस बारसोई स्टेशन पर आकर रूकी तो यात्रियों में एक अलग उत्साह देखा गया. सभी के चेहरे पर खुशी थी. लोग इस कार्य में मंत्री तारिक अनवर के प्रयास की सराहना कर रहे थे.
वहीं रांकपा के कार्याकर्ताओं ने फूल मालाओं से सताब्दी एक्सप्रेस को सजाया तथा मिठाइयां बांटी. रांकपा के प्रदेश महासचिव नगीना यादव ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग थी कि उक्त ट्रेन का ठहराव बारसोई में होना चाहिए. उक्त ट्रेन पहले न्यूजलपाईगुड़ी से खुल कर किशनगंज के बाद मालदह को रुकती थी, तथा रामपुर होते हुए हावड़ा को जाती थी. अब इसका ठहराव किशनगंज के बाद बारसोई में हो गया. इसके लिए सबों ने तारिक अनवर से अनुरोध किया तथा उनके प्रयास से आज सफलता मिली. इस अवसर पर रांकपा अनुमंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार राय, जिला महासचिव सह विधानसभा प्रभारी हबीबरुर रहमान, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल कादीर, फिरोज आलम, सतीश राय, इजहार आलम, कम्मु, सोहेल अहमद सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे.