19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास की रोशनी से कोसों दूर है हथिया दियारा का इलाका

विकास की रोशनी से कोसों दूर है हथिया दियारा का इलाका आयरन व फ्लोराइडयुक्त पानी पीकर बीमार हो रहे लोग प्रतिनिधि, कटिहार सदर प्रखंड अंतर्गत दलन पूर्व पंचायत के हथिया दियारा गांव विकास की रोशनी से कोसों दूर है. यह गांव जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है. फिर भी जिला […]

विकास की रोशनी से कोसों दूर है हथिया दियारा का इलाका आयरन व फ्लोराइडयुक्त पानी पीकर बीमार हो रहे लोग प्रतिनिधि, कटिहार सदर प्रखंड अंतर्गत दलन पूर्व पंचायत के हथिया दियारा गांव विकास की रोशनी से कोसों दूर है. यह गांव जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है. फिर भी जिला प्रशासन और स्थानीय जन प्रतिनिधि का ध्यान इस गांव की ओर नहीं जाता है. समस्या की बात करें तो इस गांव में जाने के लिए सड़क नहीं है. लोग कच्चे रास्ते से अपने गंतव्य पहुंचते हैं. वहीं बाढ़ के समय लोग नाव पर चढ़ कर पहुंचते हैं. नाव भी सरकारी स्तर पर उपलब्ध नहीं कराया जाता है. शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग आज भी आयरन व फ्लोराइड युक्त पानी पीने को विवश हैं. सरकारी स्तर पर चापानल तो लगाया गया है. लेकिन देख-रेख के अभाव में अधिकांश चापानल खराब हो चुके हैं. कुल मिला कर यही कहा जा सकता है कि इस गांव को आज विकास पुरुष की तलाश है. विद्युत व्यवस्था नदारदआज के इंटरनेट वाली दुनियां के साथ कदम से कदम मिला कर चलने के लिए इस गांव में विद्युत व्यवस्था नदारद है. हाल ही में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युत पहुंचाने के लिए कार्य शुरू किया गया है. लगभग पांच वर्ष पूर्व पूरे गांव में पोल लगा दिया गया था. लेकिन विद्युत नहीं पहुंचा. इस योजना के चालू होने से स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि विद्युत मिलेगी. तीन किलोमीटर चल कर जाते हैं पंचायत भवनदलन पूर्व पंचायत के हथिया दियारा गांव के लोग जानकारी और पंचायती कार्य के लिए तीन किलोमीटर चल कर सिरसा स्थित पंचायत भवन पहुंचते हैं. गांव की अधिक आबादी होने के बावजूद किसी भी प्रकार की जानकारी या अन्य कार्य के लिए कोई केंद्र नहीं है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी नहींदलन पूर्व पंचायत में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र भी नहीं है. यदि किसी ग्रामीण को इमरजेंसी है तो सीधे पीएचसी कटिहार या फिर सदर अस्पताल ही लाना पड़ता है. घनी आबादी वाले हथिया दियारा गांव के लोग भी प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने का दंश झेल रहे हैं. कहते हैं मुखियादलन पूर्व पंचायत के मुखिया पूनम देवी से जब इस संबंध में संपर्क साधा गया तो संपर्क नहीं हो पाया. वहीं मुखिया पति के मोबाइल पर रिंग होने के बावजूद उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें