प्राथमिकी दर्ज होने के तीन दिन बाद हुआ पीड़िता का मेडिकल जांच
कटिहार: एक मामले में महिला को थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के कई दिनों उपरांत मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. यह घटना बारसोई थाना क्षेत्र के तेलता ओपी के विजौल की है. जहां पीड़िता (21) अपने मायके रह रही थी. उसका पति दिल्ली में रहता है. बीते 27 नवंबर की रात पीड़िता घर में अकेली थी. उसी क्रम में उसके घर मो नय्यर पिता मो मनहाज घूस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी (नय्यर) भाग गया. इसकी जानकारी पीड़िता ने अपने परिजन को दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पीड़िता के परिजनों को पंचायत में उक्त मामले ले जाने का आश्वासन दिया. लेकिन तीन दिन बीत गये और पंचायत नहीं बैठी. इसके बाद पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी करायी. जहां स्थानीय थानाध्यक्ष ने एक दिसंबर को पीड़िता के फर्द बयान पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया, जिसमें नामजद नय्यर के विरुद्ध कांड संख्या 138/13 के तहत दर्ज किया गया. स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद उसे तीन दिन बाद मेडिकल जांच के लिए कटिहार भेजा. फिलहाल आरोपी अभी पुलिस के पकड़ से बाहर है.