ग्रामीणों ने दिया आवेदन, कार्रवाई की मांगप्रतिनिधि, कटिहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति की राशि का बंदरबांट एवं बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं से अवैध वसूली करने सहित अन्य आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने डीएम कटिहार को आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि इन दिनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति ठीक नहीं है. यहां पदस्थापित चिकित्सक क्षेत्र में संचालित निजी क्लिनिक में अपनी सेवा देते हैं तथा चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी अस्पताल मुख्यालय से फरार रह कर किशनगंज से अस्पताल का संचालन करते हैं. अधिकांश चिकित्सक अस्पताल से गायब रहते हैं. बिजली की व्यवस्था 18-20 घंटे रहने के बावजूद आउट सोर्सिंग से बिजली आपूर्ति दिखा कर राशि का बंदरबांट किया जाता है. बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं से अस्पताल रोकड़ पाल के पुत्र व पदस्थापित गार्ड गोपाल के सहयोग से 400-600 रुपये अवैध वसूली की जाती है. शिशु रोग विशेषज्ञ का अस्पताल में व्यापक अभाव है. रोगी कल्याण समिति सदस्यों द्वारा भी मामले मे कोई पहल नहीं होती है.आवेदन सीएम, स्वास्थ्य मंत्री, सांसद, विधायक, सीएस, एसडीओ, बीडीओ को भी भेजकर कार्रवाई की मांग की गयी है. पत्र में शंभू विश्वास, प्रदीप कुमार सिंह, राज कुमार केशरी, गणेश यादव, छोटू दास, अंजनी कुमार दास, आशीष कुमार दास, बबलू कुमार, सुदर्शन चंद्र पाल, पूर्व मुखिया अजदेव प्रसाद लाल, अशोक राय, कमलेश कुमार भगत, चंदन पोद्दार, राज कुमार कर्मकार, मो हसन आदि के हस्ताक्षर हैं.
ग्रामीणों ने दिया आवेदन, कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने दिया आवेदन, कार्रवाई की मांगप्रतिनिधि, कटिहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति की राशि का बंदरबांट एवं बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं से अवैध वसूली करने सहित अन्य आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने डीएम कटिहार को आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि इन दिनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement