नववर्ष 2016: जमकर हुई मस्ती, रात 12 बजते ही आतिशबाजी से नये वर्ष का हुआ स्वागत फोटो संख्या-5 कैप्सन-कालीबाड़ी में जुटी भीड़ प्रतिनिधि, कटिहारजश्न की तैयारी पूरी, सभी की नजर घड़ी की सूई पर थी, जैसे ही घड़ी के कांटे ने 12 पार किया, लोगों के मुंह से निकल पड़ा हैप्पी न्यू इयर.. मोबाइल पर लगातार मैसेज आ रहे थे. एक दूसरे से गले मिल 2016 के आगमन की बधाई दे रहे थे. शहर के कई बड़े होटलों-रेस्टोरेंट व अन्य स्थानों पर नये वर्ष के स्वागत के लिए विशेष तैयारी थी. खाने में तरह-तरह के व्यंजन परोसे जा रहे थे. नववर्ष के आगमन के साथ ही पटाखों से पूरा शहर गूंजायमान हो गया. मौके पर लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए गुब्बारे भी उड़ाये. शहर के व्यस्तम इलाके शहीद चौक, बाटा चौक, जीआपी चौक, शिवमंदिर चौक, मिरचाईबाड़ी, दुर्गास्थान आदि रोशनी से जगमग थे. उत्साह में लोग ठंड की परवाह किये बगैर सड़कों पर उतर आये. खासकर युवाओं की टोली ने शाम होते ही नये वर्ष के आगमन की खुशी में तरह-तरह के आयोजन किये. कहीं डीजे के धुन पर धमाल हो रहा था, तो कहीं मद्धिम संगीत व रंगीन रोशनी के बीच जश्न मनाया जा रहा था. नये-नये फिल्मी गानों पर युवाओं का डांस जारी था. युवाओं में दिखा विशेष उत्साह नववर्ष 2016 के आगमन को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह दिखा. जैसे ही घड़ी की बड़ी सूई 12 पर गयी. नये साल के स्वागत में युवाओं ने अतिशबाजी शुरू कर दी. शहर के लोग अपने दोस्त, रिश्तेदार सहित अन्य लोगों को नये वर्ष की बधाई मोबाइल से मैसेज, वाट्स एप भेज कर देने में जुट गये. वैसे तो गुरुवार को पूरे दिन शहर में चहल पहल रही. लोग नये वर्ष को अपने-अपने ढंग से मनाने के लिए तैयारियों में जुटे रहे. कोई अपने दोस्त को गिप्ट देने के लिए खरीदारी करते दिखा, तो कोई अपने घरों में बेहतर व्यजंन बनाने के लिए खरीदारी कर रहा था. वही युवा योजना बनाने में लगे रहे कि नये वर्ष पर पिकनिक कहां मनाया जाय. इंटरनेट का इस्तेमाल जमकर हुआ नये वर्ष में अपने दोस्तों को बधाई देने के लिए खास कर शहर में युवक व युवतियां ने बड़े पैमाने पर इंटरनेट व वाट्स एप का इस्तेमाल किया. अधिकांश लोग अपने मोबाइल से इसका उपयोग करते रहे. इंटरनेट व वाट्स एप से चैटिंग के माध्यम से भी लोग बधाई दे रहे थे.शहीद चौक पर मना जश्न नववर्ष के खुशी में शहर के लोग व युवा बड़ी संख्या में शहीद चौक पर जमे हुए थे. यहां बहुत सारी दुकानें भी सजी हुई थी. लोग आनंद लेते रहे. जैसे ही रात के 12 बजे जश्न शुरू हो गया. खासकर युवा वर्ग ने जमकर जश्न मनाया. आतिशबाजी की और एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी. देर रात तक रही सड़कों पर चहल-पहलनववर्ष के आगमन को लेकर गुरुवार को देर रात तक सड़कों पर चहल-पहल रही. वैसे तो रात के नौ बजे तक ठंड का मौसम होने की वजह से बाजार में सन्नाटा पसर जाता है, लेकिन नववर्ष के आगमन के कारण रात एक बजे तक सड़कों पर युवा जश्न मनाते दिखे.
BREAKING NEWS
नववर्ष 2016: जमकर हुई मस्ती, रात 12 बजते ही आतिशबाजी से नये वर्ष का हुआ स्वागत
नववर्ष 2016: जमकर हुई मस्ती, रात 12 बजते ही आतिशबाजी से नये वर्ष का हुआ स्वागत फोटो संख्या-5 कैप्सन-कालीबाड़ी में जुटी भीड़ प्रतिनिधि, कटिहारजश्न की तैयारी पूरी, सभी की नजर घड़ी की सूई पर थी, जैसे ही घड़ी के कांटे ने 12 पार किया, लोगों के मुंह से निकल पड़ा हैप्पी न्यू इयर.. मोबाइल पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement