समेली(कटिहार) : पोठिया ओपी क्षेत्र के एनएच-31 हॉस्पिटल चौक से मधेली जानेवाली सड़क पर बुधवार को ईंट लदा ट्रैक्टर पलटने से दो व्यक्ति की मौत हो गयी. हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना सुबह 9 बजे घटी.
समेली की अोर आ रहा था ट्रक : एआरएस ईंट भट्ठा से ईंट लाद कर ट्रैक्टर समेली की ओर आ रहा था. इसी दौरान एक ऑटो सामने आ गया, जिसे बचाने के दौरान शेष पेज 15 पर
कटिहार : ईंट लदा…
ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर पर सवार पचास वर्षीय मधेली बरारी निवासी भोला सहनी की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि 36 वर्षीय कारू यादव, 16 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार मंडल बुरी तरह से घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से घायलों को पीएचसी समेली में भरती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर कर दिया गया. कटिहार ले जाने के दौरान धर्मेंद्र कुमार की रास्ते में ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पोठिया ओपी अध्यक्ष प्रवीण पासवान व बरारी पुलिस मौके पर पहुंची आैर मामले की तहकीकात कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भिजवा दिया. वहीं हादसे में धर्मेंद्र व भोला सहनी की मृत्यु की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में घटना के बाद मातम छाया हुआ है.
ओवरलोड होने के कारण पलटा ट्रैक्टर
ईंट से लदे ट्रैक्टर पर बैठे लोगों को क्या पता था कि उनकी यह अंतिम यात्रा है. दरअसल पूरे जिले में उबड़-खाबड़ सड़कों पर ओवरलोडेड वाहनों का धड़ल्ले से परिचालन हो रहा है. इसे देखने व रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. यही वजह रही कि ट्रैक्टर के पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.