कटिहार : कपड़ा व्यवसायी के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सुमित यादव को पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताते चलें कि 28 दिसंबर को शहर के सहायक थाना क्षेत्र से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित एसबीआई बैंक से राशि निकाल कर लौट रहे कपड़ा व्यवसायी नंदकिशोर अग्रवाल के मुंशी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
इसे लेकर एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर घटना में शामिल एक अपराधी सुमित यादव पिता दिलीप यादव निवासी लोहिया नगर को गिरफ्तार कर लिया. घटना में शामिल एक अन्य आरोपी मो अली पिता जहांगीर अली, बुद्धुचौक निवासी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.
एसपी ने बुधवार को नगर थाना में प्रेस को संबोधित कर कहा कि आरोपी सुमित यादव के उपर जिले के विभिन्न थाना में मला दर्ज है. वांछित सुमित कुरसेला थाना में दर्ज कांड संख्या 06/14 स्कार्पियो लूट व डबल मर्डर, नगर सहायक थाना कांड संख्या 73/2015 लूट व आर्म्स एक्ट तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भी लूटकांड का आरोपी है. एसपी ने बताया कि कुख्यात अपराधियों की अपराध से कमायी गयी संपत्ति को जब्त करने के लिए अनुरोध पत्र दायर किया जायेगा.