छह घंटे बाधित रहा एनएच 31 सड़क हादसे के कारण आवागमन रहा ठप फोटो नं. 39,40 कैप्सन-सड़क पर वाहनों की लगी कतार प्रतिनिधि, कुरसेलाजिला सीमा क्षेत्र के आगे नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा ओपी क्षेत्र में एनएच-31 पर रविवार अहले सुबह सड़क हादसे के कारण आवागमन ठप हो गया. बताया गया कि ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो कर सड़क के बीच पलट गया. इससे सड़क पर वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. ट्रक को सड़क के बीच से हटा कर परिचालन प्रारंभ होने में लगभग छह घंटे लगा. आवागमन ठप रहने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. वाहन पड़ाव पर यात्री जाम टूटने को लेकर बेचैन बने रहे. जानकारी अनुसार जाम की स्थिति विकट होने से दो पहिया वाहनों के अलावा पैदल राहगीरों का गुजर पाना कठिन हो गया था. हादसे के बाद जाम में फंसे वाहनों के यात्रियों को समान के साथ कुरसेला की ओर पैदल आते देखा गया. राष्ट्रीय उच्च 31 पर इस जगह के आसपास एक पखवारे के बीच वाहन दुर्घटना और जाम लगने की यह दूसरी घटना है. माना जाता है कि सड़क पर ओवर ब्रिज (रेल क्रांसिंग) का चढ़ाव होने की वजह से सामने से आने वाले वाहन चालक एक दूसरे को देख नहीं पाते हैं. इससे यहां हादसे की आशंका बढ़ जाती है. अहले सुबह घना कोहरा सड़क पर सुरक्षित यातायात व्यवस्था में खतरा बन जाता है. एनएच 31 पर कुरसेला के कबीर आश्रम कोसी सड़क सेतु से लेकर सीमा क्षेत्र के रेल क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के आसपास का क्षेत्र डेंजर जोन बन गया है.
BREAKING NEWS
छह घंटे बाधित रहा एनएच 31
छह घंटे बाधित रहा एनएच 31 सड़क हादसे के कारण आवागमन रहा ठप फोटो नं. 39,40 कैप्सन-सड़क पर वाहनों की लगी कतार प्रतिनिधि, कुरसेलाजिला सीमा क्षेत्र के आगे नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा ओपी क्षेत्र में एनएच-31 पर रविवार अहले सुबह सड़क हादसे के कारण आवागमन ठप हो गया. बताया गया कि ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement