Advertisement
संवेदक के घर अपराधियों ने किया बम से हमला
वीरपुर : अनुमंडल मुख्यालय में गुरूवार की रात बेखौफ अपराधियों ने जिले के जाने-माने कंस्ट्रक्टर प्रकाश जैन के आवास पर बम से हमला किया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन अपराधियों द्वारा इस वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस की नींद जरूर हराम हो गयी है. घटना की सूचना पा कर […]
वीरपुर : अनुमंडल मुख्यालय में गुरूवार की रात बेखौफ अपराधियों ने जिले के जाने-माने कंस्ट्रक्टर प्रकाश जैन के आवास पर बम से हमला किया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन अपराधियों द्वारा इस वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस की नींद जरूर हराम हो गयी है.
घटना की सूचना पा कर मौके पर डीएसपी सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया.
जानकारी अनुसार गुरुवार की रात के करीब 12 बजे अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.श्री जैन के कार्यालय कर्मी गोपाल प्रसाद ने बताया कि रात में ज्यादा ठंड रहने के कारण श्री जैन के आवासीय परिसर में अलाव जला कर आग ताप रहे थे. उसी दौरान किसी चीज के फटने की आवाज सुनाई दी. देखते-देखते चारों ओर धुंआ से भर गया. घटना स्थल पर पहुंचे नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ने भी घटना की निंदा की. इस बाबत पूछे जाने पर डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement