31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लाख का गहना लेकर युवक हुए फरार

तीन लाख का गहना लेकर युवक हुए फरार मनिहारी में गहना साफ करने के नाम पर हुई घटनाफोटो नं. 38 कैप्सन – जानकारी देती महिलाएंप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी थाना क्षेत्र के आजमपुर गोला धम्मक टोला में गहना साफ करने के नाम पर दो युवक गहना लेकर फरार हो गये. घटना धम्मक टोला निवासी निरंजन यादव के यहां […]

तीन लाख का गहना लेकर युवक हुए फरार मनिहारी में गहना साफ करने के नाम पर हुई घटनाफोटो नं. 38 कैप्सन – जानकारी देती महिलाएंप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी थाना क्षेत्र के आजमपुर गोला धम्मक टोला में गहना साफ करने के नाम पर दो युवक गहना लेकर फरार हो गये. घटना धम्मक टोला निवासी निरंजन यादव के यहां हुई. विद्या देवी पति निरंजन यादव ने बताया कि गुरुवार सुबह दस बजे दो युवक पाउडर का प्रचार करने आया था. युवकों ने बताया कि गहना जेवर साफ करने के पाउडर का प्रचार कर रहे हैं. एक जनवरी को इसकी लांचिंग होगी. दोनों ने समझाया कि सोनार के यहां गहना जेवर साफ करने पर वह सोना-चांदी निकाल लेता है. इसके बाद उन दोनों ने पाउडर दिया और कहा कि इससे जेवर साफ कर लिजियेगा. फिर कहा कि आपलोग साफ करना नहीं जानती हैं, मैं बता देता हूं. युवकों की बात सुन मेरी बेटी दीपा भारती ने अपना सोने का मंगलसूत्र, सोना का चेन, सोने का बाला, सोने की अंगूठी, चांदी का दो पायल साफ करने दिया. दोनों युवकों ने जेवार साफ कर एक पन्नी में बंद कर फ्रिज में रखने को कहा. जिसे हमलोगों ने फ्रिज में रख दिया. थोड़ी देर बाद देखा तो सभी गहना-जेवर गायब था. दोनों युवक भी फरार हो गया था. वहीं दीपा भारती ने बताया कि पाउडर से अजीब तरह की गंध आ रही थी. धम्मक टोला निवासी निरंजन यादव ने बताया कि लगभग तीन लाख से अधिक के जेवर लेकर दोनों युवक फरार हो गया है. उन्होंने बताया कि मनिहारी थाना को इसकी सूचना दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें