31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरपंचों को पहनायी न्याय की पगड़ी

सरपंचों को पहनायी न्याय की पगड़ी फोटो नं. 35 कैप्सन-सरपंचों को पगड़ी पहनायी गयी प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड कार्यालय में प्रमुख नसीमा बेगम की अध्यक्षता में सरपंचों को न्याय की पगड़ी पहनायी गयी. मौके पर उप प्रमुख प्रमोद कुमार सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष लड्डू सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि सरपंच […]

सरपंचों को पहनायी न्याय की पगड़ी फोटो नं. 35 कैप्सन-सरपंचों को पगड़ी पहनायी गयी प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड कार्यालय में प्रमुख नसीमा बेगम की अध्यक्षता में सरपंचों को न्याय की पगड़ी पहनायी गयी. मौके पर उप प्रमुख प्रमोद कुमार सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष लड्डू सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि सरपंच सक्रिय रूप से कार्य करें, ताकि गरीब परेशानी से बच सकें.वहीं सीओ अरुण कुमार सरोज ने भी कहा सच्चाई के प्रति आप सजग हैं तो आप हमेशा के लिए न्याय का पगड़ी पहनते रहियेगा. मौके पर बरझल्ला के सरपंच गजेंद्र सिंह, बस्तौल की लत्रामी देवी, धरहन के मो आदिल, पथरवार के मो यूसुफ, काठघर के रजोनी देवी, प्राणपुर के मो मयनुद्दीन, सहजा के छक्कू देवी, केहुनिया के रेखा देवी, केवाला के सुलेखा देवी, उत्तरी लालगंज की बीबी रूजनूर, दक्षिणी लालगंज की रिंकू देवी एवं गौरीपुर पंचायत के जीव नारायण यादव के साथ आइसीओ मनोज मंडल, प्रधान लिपिक बृज किशोर मिश्रा व सहायक सतीश कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें