कटिहार : भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की कटिहार शाखा की कार्य समिति की बैठक स्थानीय होटल में मंगलवार को अध्यक्ष अनिल चमरिया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कटिहार के नवनिर्वाचित व लगातार तीसरी बार चुने गये विधायक तारकिशोर प्रसाद का अभिनंदन किया गया एवं सभी सदस्यों ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.
अध्यक्ष अनिल चमरिया ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि जनवरी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जायेगा. सचिव डॉ रंजना झा ने कार्यों का ब्योरा देते हुए बताया कि तेजा टोला में आगलगी की घटना में सब कुछ गंवा चुके परिवारों के बीच फैमिली किट का वितरण किया जायेगा. कार्यालय सचिव संतोष गुप्ता ने बताया कि बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीबों एवं नि:सहायों के बीच कंबल वितरण होगा.
विधायक तारकिशोर प्रसाद ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी कटिहार द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए इस संस्था को एक वातानुकूलित एवं आइसीयू एंबुलेंस देने की घोषणा की. जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया. कोषाध्यक्ष पंकज पूर्वे ने एंबुलेंस संचालन संबंधित ब्योरा प्रस्तुत किया.
स्वर्ग वाहन इंचार्ज पुरुषोत्तम मोदी के द्वारा स्वर्ग वाहन का संचालन से संबंधित ब्योरा प्रस्तुत किया. संजीव महेश्वरी ने गत माह मनसाही में किये गये स्वास्थ्य शिविर से संबंधित जानकारी दी. साहा राय, आलोक सिन्हा एवं जगदीश साह द्वारा गत माह छठ एवं मुहर्रम में लगाये गये प्राथमिक चिकित्सा शिविर का ब्योरा दिया गया.
मौके पर उपाध्यक्ष शोभा जयसवाल, प्रबंध समिति सदस्य सह चैंबर अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी सहित किरण राय, बिनोद अग्रवाल आदि इस बैठक में उपस्थित थे.