पांच वर्ष बाद भी नहीं बन सकी मनिहारी-अमदाबाद सड़क फोटो नं. 37 कैप्सन-सड़क की बदहाल स्थिति प्रतिनिधि, अमदाबादआजादी के छह दशक बाद भी सड़क की समस्या से अमदाबाद प्रखंडवासी जूझ रहे हैं. अमदाबाद प्रखंड पश्चिम बंगाल व झारखंड राज्य की सीमा पर अवस्थित है. इस प्रखंड में कुल चौदह पंचायत हैं. प्रखंड की आबादी करीब तीन लाख से अधिक है. बावजूद इसके अमदाबाद प्रखंड से जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए एक भी सही सड़क नहीं है. अमदाबाद प्रखंड को कटिहार से जोड़ने के लिए भाया मनिहारी होते हुए मनिहारी-अमदाबाद के बीच सड़क के पक्कीकरण के लिए 2011 में काम शुरू हुआ था, लेकिन पांच वर्ष बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है. इस सड़क पर कांटाकोश के समीप से अमदाबाद प्रखंड के बीच जगह-जगह पर कुछ-कुछ काम करा कर खानापूर्ति की गयी है. लेकिन कुछ ऐसे भी स्थान हैं, जहां मेटल बिछा कर छोड़ दिया गया है और ऐसे स्थानों पर बड़ा-बड़ा गड्ढा हो गया है. लोगों को चलने में काफी कठिनाई होती है.कहते हैं प्रखंड वासीसुरेश सिंह, विष्णु पाल, हेमंत कुमार, दिनकर कुमार मंडल, विजय कुमार सिंह आदि ने कहा कि कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंडवासी आजादी के बाद अब तक जर्जर सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं. इससे अमदाबाद प्रखंड का विकास बाधित है.
पांच वर्ष बाद भी नहीं बन सकी मनिहारी-अमदाबाद सड़क
पांच वर्ष बाद भी नहीं बन सकी मनिहारी-अमदाबाद सड़क फोटो नं. 37 कैप्सन-सड़क की बदहाल स्थिति प्रतिनिधि, अमदाबादआजादी के छह दशक बाद भी सड़क की समस्या से अमदाबाद प्रखंडवासी जूझ रहे हैं. अमदाबाद प्रखंड पश्चिम बंगाल व झारखंड राज्य की सीमा पर अवस्थित है. इस प्रखंड में कुल चौदह पंचायत हैं. प्रखंड की आबादी करीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement