कटिहार : फलका थाना क्षेत्र के पोठिया ओपी में बुधवार की रात 65 वर्षीय एक वृद्ध महिला की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पोठिया पुलिस व फलका पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोठिया ओपी के छोहार पंचायत निवासी चतुरनंदन सिंह की पत्नी सीता देवी अपने घर में सोयी थी. सुबह जब सीता देवी का पुत्र उठा तो अपनी मां को बिस्तर पर नही देखा. वे लोग अपनी मां को ढूंढ़ने में लग गये.
घर से 200 मीटर की दूरी पर शव बरामद : घर से 200 मीटर की दूरी पर बांसबाड़ी में महिला का शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा था. फलका थाना पुलिस व पोठिया ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामले के तफ्तीश में जुट गयी. घटना के बाबत मृतका के पुत्र के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जूट गयी है.
नवगछिया में एक परिवार से है जमीन विवाद : मृतका सीता देवी के पुत्र पप्पू व पवन ने बताया कि वह घर में सोयी हुई थी. उसे बीती रात अपराधियों ने घर से उठाकर बांसबाड़ी में ले जाकर िपटाई के बाद गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि नवगछिया में एक परिवार से जमीनी विवाद चल रहा है जिस कारण मां की हत्या की गयी है.
मुखिया प्रत्याशी की हत्या में नामजद हैं मृत वृद्धा का पुत्र
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया थाना में हत्या के मामले में मृतका सीता देवी का एक पुत्र गौतम सिंह नामजद अभियुक्त है.
इसे लेकर पुलिस अक्सर सीता देवी के घर पर छापेमारी करते रही है. संभवत: उक्त मामले को लेकर ही सीता देवी की हत्या की गयी है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.