कर्मियों के साथ हाजिरी बनायेंगे पर्यवेक्षी अधिकारी प्रभारी डीएम ने जारी किया फरमानप्रतिनिधि, कटिहारप्रखंड व अंचल में पदस्थापित पर्यवेक्षी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें. दायित्वों में लापरवाही बरतने वाले पर्यवेक्षी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. ये बातें प्रभारी डीएम मुकेश पांडेय ने कही. इस संबंध में उन्होंने जिले के सभी बीडीओ व सीओ को आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रखंड व अंचल में पदस्थापित पर्यवेक्षी पदाधिकारी का दायित्व है कि वे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक पहुंचायें. उन्होंने यह भी कहा है कि पर्यवेक्षी अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन करने के बजाय विभागीय अधिकारियों से अवकाश स्वीकृत करा कर कार्यालय से अनुपस्थित रहते हैं. इस स्थिति से जन आक्रोश पनपने की सूचना लगातार मिलते जा रही है. वहीं योजना की प्रगति भी प्रभावित हो रही है. उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में पदस्थापित पर्यवेक्षी पदाधिकारी, अन्य पदस्थापित कर्मियों की तरह कार्यालय में उपस्थिति पंजी में अपना उपस्थिति दर्ज करेंगे. आवश्यक कारणों से यदि पर्यवेक्षी पदाधिकारी को अवकाश की आवश्यकता है तो बीडीओ व अंचल पदाधिकारी से अनुशंसा के साथ विभागीय सक्षम पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर मुख्यालय से प्रस्थान की सूचना बीडीओ व सीओ को देंगे. आदेश में यह भी कहा गया है कि एक पर्यवेक्षी पदाधिकारी एक से अधिक प्रखंड के प्रभार में हैं, तो ऐसी स्थिति में तीन-तीन दिनों को रोस्टर बना कर अपने नियंत्री पदाधिकारी से अनुमोदित कराते हुए इसकी प्रति बीडीओ व सीओ को देंगे तथा जिला मुख्यालय को भी सूचित करेंगे. प्रभारी डीएम ने यह भी आदेश दिया है कि सभी पर्यवेक्षी पदाधिकारी विभागीय मासिक बैठक में अपने कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन सहित उपस्थिति पंजी का छाया प्रति अपने नियंत्री पदाधिकारी को निश्चित रूप से सौंपेंगे. उन्होंने वर्णित आदेश का अनुश्रवण व अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी बीडीओ व सीओ को दिया है.
कर्मियों के साथ हाजिरी बनायेंगे पर्यवेक्षी अधिकारी
कर्मियों के साथ हाजिरी बनायेंगे पर्यवेक्षी अधिकारी प्रभारी डीएम ने जारी किया फरमानप्रतिनिधि, कटिहारप्रखंड व अंचल में पदस्थापित पर्यवेक्षी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें. दायित्वों में लापरवाही बरतने वाले पर्यवेक्षी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. ये बातें प्रभारी डीएम मुकेश पांडेय ने कही. इस संबंध में उन्होंने जिले के सभी बीडीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement